नगर कोतवाली में बकरीद व शिवरात्रि त्यौहार को देखते हुये शांति समिति की बैठक का किया गया आयोजन

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

सहारनपुर। नगर कोतवाली के प्रांगण में बकरा ईद, सावन माह, रक्षा बंधन को लेकर सोमवार को शांति समिति की बैठक एसपी सिटी राजेश कुमार व सिटी मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में संपन्न हुई, ’एसपी सिटी राजेश कुमार ने सभी लोगों से पर्वाे को आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाये जाने की अपील की,’ उन्होंने ईद के त्यौहार पर सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और कुर्बानी बंद जगहों पर करने और साफ सफाई का पूरा ध्यान रखने की अपील की है, ’सिटी मजिस्ट्रेट ने कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को लेकर सभी को सतर्क रहने एवं शत प्रतिशत टीकाकरण कराने सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखने और कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुसार सभी को अमल करने की अपील की,’ उन्होंने सबसे ज्यादा ध्यान कोरोना महामारी पर दिया और सभी से यही अपील की गई की पूरी सावधानी बरतें, ’सीओ प्रथम नगर चंद्रपाल शर्मा ने कहा’ कोरोना की गाइडलाइन का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, सभी लोग पुलिस का सहयोग करें, कोई भी समस्या होने पर तत्काल पुलिस से मदद मांगे, पुलिस कार्रवाई न करें तो उनसे शिकायत करें, सभी को हरसंभव मदद दिलाई जाएगी, ’नगर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर पंकज पंत ने कहा कि त्यौहार खुशियों का प्रतीक होता है इसमें आपसी प्रेम भाव को होना आवश्यक है, उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी की धार्मिक या व्यक्तिगत भावनाओं को आहत करने वाली खबर अथवा अफवाह प्रसारित करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’ बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ईद-उल-जुहा का त्यौहार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सौहाद्र्रपूर्ण वातावरण में भाईचारे के साथ मनाया जाएगा, इस संबंध में आम नागरिकों से शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की गई है।