युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
फैन्स को बेसब्री से जिस पल का इंतजार था, वह आ चुका है। द कपिल शर्मा शो का ऑफिशल प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। कपिल शर्मा एक बार फिर अपनी टोली के साथ लोगों को हंसाने-गुदगुदाने के लिए एकदम तैयार हैं। प्रोमो में कपिल शर्मा, भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी बता रहे हैं कि शो में उनकी सीट कन्फर्म हो चुकी है। दरअसल, ये बातें उन्होंने कोरोनावायरस के वैक्सीन को लेकर कही हैं। द कपिल शर्मा शो की टीम का कहना है कि उन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है। इन बातों से शो की टीम ने लोगों को वैक्सीन के लिए जागरूक करने का भी काम किया है।
द कपिल शर्मा शो से नए प्रोमो वीडियो में कपिल शर्मा कहते दिख रहे है। हम सभी ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है इसलिए हमारी सीट कंफर्म है। अब आप लोग भी जल्द से जल्द दोनों डोज लीजिए और हमारे शो पर अपनी सीट कंफर्म कीजिए। कपिल शर्मा ने इस तरह संकेत दिया कि इस बार शो में ऑडियंस भी नजर आ सकती है बशर्ते उन्होंने वैक्सीन लगवायी हो। कपिल शर्मा के अलावा प्रोमो वीडियो में अर्चना पूरन सिंह, भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा और सुदेश लहरी नजर आ रहे हैं। सभी मिलकर शो के आने की खुशी में डांस करते नजर आ रहे हैं। कपिल द्वारा शेयर किए गए वीडियो को कुछ ही घंटे में 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।