आधुनिक भगवान

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  


पौराणिक किस्से-कहानियों में

पढ़ा-सुना था -

भगवान सत्य बोलने वालों की

परीक्षा कड़ी लिया करते थे,


तो देखो जब

सत्यनिष्ठ किसी इंसान को

सरकार की आलोचना के बाद

झूठे केसों में बिना जमानत सालों तक

जेलों में सड़ते हुए,


निष्पक्ष खबरें छापने वाले किसी अखबार पर

सरकारी एजेंसियों के छापे पड़ते हुए,


सरकारी नीतियों के विरोध में

महीनों तक सड़कों पर पुलिस-प्रशासन की

ज्यादतियां किसी इंसान को सहन करते हुए,


तो समझ लेना

कि परीक्षा ली जा रही है उन सबकी 

सरकारों द्वारा 

आधुनिक काल के भगवान बनते हुए।


जितेन्द्र 'कबीर'

संपर्क सूत्र - 7018558314