मंदिरों में लगा भक्तों का तांता पुलिस बनी मूकदर्शक करोना का ख्याल नहीं

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

बिलरियागंज/ आजमगढ़ स्थानीय थाना बिलरियागंज के सहाबुद्दीनपुर, नया चौक झारखंडे महादेव मंदिर गद्दोपुर बिलरियागंज व भीमबर स्थिति नरोत्तम ब्रह्म बाबा मंदिर पर सुबह से भक्तो का ताता लगा रहा। और रौनापार थाने की पुलिस एक जगह बैठ कर भीड़ एकत्रित होने पर ध्यान नही दे रही थी। 

 मंन्दिर के पुजारी पिल्लु बाबा नरोत्तम ब्रह्म बाबा मंदिर परिसर में कोरोनावायरस के मद्देनजर लोगों को दूरी बनाकर दर्शन पूजन अर्चन करने की लागातार अपिल करते रहे। बिलरियागंज के झारखंडे महादेव मंदिर गद्दोपुर में एक भी पुलिस की व्यवस्था नहीं थी। मंदिर कमेटी लोगों को माक्स लगा कर दर्शन पूजन अर्चन करने की अपील करती रही।