जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी एवं किसान मेले का आयोजन

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

सहारनपुर। मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन,आत्मा,योजनान्तर्गत कृषि विभाग द्वारा जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी एवं किसान मेले का आयोजन जनमंच सभागार में किया गया जिसका उद्घाटन मन्त्री जसवंत सैनी,जिला अध्यक्ष महेंद्र सैनी, सीडीओ प्रणय सिंह द्वारा संयुक्त रुप से किया गया इसमें स्वर प्रथम जसवंत सैनी द्वारा रिबन काटा गया और वहां लगे कृषि संबंधी स्थलों का निरीक्षण किया गया और उनसे विस्तार पूर्वक जानकारी ली कि किस प्रकार फसलों को उगाया जाता है और क्या-क्या इन में खाद उर्वरक डाले जाते हैं इसके पश्चात गोष्ठी का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया जिसमें किसानों ने अपनी फसलों को किस प्रकार अच्छा बनाएं किस प्रकार उसको बढ़ाया जा सके इस बारे में अपने अपने विचार रखें जिसमें सैकड़ों किसानों ने हिस्सा लिया।