थाना बरदह मे घटित पूजा हत्या काण्ड का सफल अनावरण घटना मे मृतक के सगे चाचाओ द्वारा आनरकिलिंग किया गया

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

बरदह आजमगढ़। दिनांक 14/7/2021 को थाना बरदह के असवनिया ग्राम मे एक लडकी पूजा पुत्री उदयभान उम्र करीब 20 वर्ष की लाश पोखरे मे मिली जिसको उसके चाचा चन्द्रभान व सूरज आदि दाहसंस्कार हेकु पोखरे से निकाल कर ले जाने वाले थे की गाँव के लोगो व प्रधान ने थाना बरदह पर सूचना दी जिसपर फोती सूचना थाना स्थानिय पर दर्ज कर मृतका पूजा का पोस्टमाडम कराया गया बाद मे पूजा के पिता जो हरियाणा मे रहते थे जिनकी लिखित तहरीर के आधार पर  दि0 13.07.21 को स्वयं की पुत्री पूजा उम्र – 20 वर्ष  को 1- रोहित पुत्र ज्ञानचन्द्र  2- सौरव पुत्र अज्ञात 3- रामप्रसाद पुत्र सभा निवासीगण ग्राम असवनिया थाना बरदह जनपद आजमगढ द्वारा  बुलाकर हत्या कर दिया जाना तथा  लाश को पास के तालाब में मौका मिलते ही फेक दिया जाना उक्त के संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 150/21 धारा  302/201 भा0द0वि0  बनाम 1- रोहित पुत्र ज्ञानचन्द्र  2- सौरव पुत्र अज्ञात 3- रामप्रसाद पुत्र सभा निवासीगण ग्राम असवनिया थाना बरदह जनपद आजमगढ पंजीकृत हुआ था तथा विवेचना प्र0नि0 श्री विनय कुमार मिश्रा द्वारा संपादित की जा रही थी । दौराने विवेचना मृतका के सगे चाचा 1.चन्द्रभान उर्फ चन्दू व 2. सूरजभान पुत्र गण बदई निवासी गण ग्राम असवनियाँ थाना बरदह आजमगढ़का नाम प्रकाश मे आया और पूर्व मे नाजद अभि0की नामजदगी गलत पाई गयी ।

पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए हत्या का अनवारण व हत्यारोपी की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक बरदह को निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में दिनांक 21.07.2021 को  प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्र मय हमराह उ0नि0 विष्णु मिश्रा , का0 आदित्य मिश्रा , का0 अमित कुमार चौरसिया ,महि0 का0 कविता मेहरोत्रा द्वारा शान्ति सुरक्षा  बकरीद डियूटी व ग्राम असवनिया मे हुये हत्या की घटना की रहस्य(Mystery) सुलझाने में गोड़हरा बाजार में मामूर थे कि मुकदमा उपरोक्त के सम्बन्ध में प्रकाश मे आये अभि0गण  1.चन्द्रभान उर्फ चन्दू व 2. सूरजभान पुत्र गण बदई ग्राम असवनियाँ थाना बरदह जनपद आजमगढ़ को हमराही कर्म0गण की मदद से  दिनांक – 21/07/2021 करीब 10.55 बजेग्राम असवनियाँ भक्तान टोला मोड़घेर कर पकड़ लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया। 

पूछताछ का विवरण- गिरफ्तारशुदा अभियुक्त गण से उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में पूछा गया तो बताये कि साहब हम लोगो से बहुत बड़ी गलती हो  गयी है। हम लोग अपने आत्म सम्मान व लोक लाज के कारण कही के नही रहे दिनांक 13.07.2021 की रात को पूजा के मोबाइल नं0 6393383288  से  06 मिस्ड काल पूजा के मोबाइल पर आया था। इसके पूर्व में भी मेरे ही गाँव के  राम प्रसाद के साले के लड़के रोहित का  पूजा से गलत सम्बन्ध था। उसी का हमको शक हुआ कि उसी का फोन है। इस बात को लेकर हम दोनो भाई पूजा को उसके कमरे में जाकर डाट कर पूछने लगे कि तुम्हारे  मोबाइल पर रोहित का ही मिस्ड काल आया था। इस बात पर पूजा को नागवार लगा व अनाब सनाब बकने लगी और हम दोनो भाई मिल कर उसके सिर के पिछले भाग को पकड़ कर कमरे के दरवाजे के बगल में दिवाल में गुस्सा वश दबा के घसीट दिये जिससे मुह व नाक दबने से पूजा के दम घुटने से मृत्यु हो गयी । हम लोग घबरा गये और हम दोनो भाई मिल कर पूजा की लाश को ठिकाने लगाने की नियत से गाँव के तालाब में ले जाकर फेंक दिये । उसके बाद हम लोग इस घटना से बचने के लिये घर आकर तथा कुछ लोगो से फोन कर उसके खो जाने के सम्बन्ध में पूछ ताछ कर व स्वयं द्वारा गाँव के आस पास खोजे ।जिससे किसी को कानों कान ये खबर न लगे कि  हम लोगो ने पूजा को मार कर लाश को ठिकाने लगा दिया है। रोहित को भी फोन करके बुला कर खोजने में मदद के लिये कहा गया था।अभि0 गण अपने इस कृत्य के लिये बार बार माफी माग रहे है । 

अपराध का तरीका- अभि0गणो द्वारा वादी की पुत्री कु0 पूजा की हत्या कर शव को तलाब मे फेक देना ।