सिधारी आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ श्री सुधीर कुमार सिंह द्वारा वांछित , इनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभिय़ान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज कुमार पाण्डेय वक्षेत्राधिकारी नगर महोदया के कुशल निर्देशन में मुझ प्रभारी के नेतृत्व मे उ.नि. हरीशचन्द्र प्रसाद मय हमराह के दिनांक 25.07.2020 को क्षेत्र में भ्रमणशील होकर भदुली मे स्वात टीम के साथ अपराध व अपराधियो के संबध मे बातचित किया जा रहा थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक मो0सा0 से दो व्यक्ति निजामाबाद की तरफ से आ रहे जो आपराधिक किस्म के है जिसके पास असलहा है जो किसी घटना को अंजाम देने के लिए आ रहे है मुखबीर की सूचना पर उ0नि0 हरीश चन्द्र मय हमराह कर्मचारीगण व स्वाट टीम की के साथ भदुली नदी तमसा पुलिया केपहले जिन्नाद बाबा मजार की आड़ मे आने वाले व्यक्तियो को इंतजार किया जाना लगा की थोड़ी देर बाद एक मो0सा0 पर सवार दो व्यक्ति आ रहे थे कि आने जाने वाली वाहनो के हेड लाइट की रोशनी से मुखबीर ने बताया कि वही आ रहे है कि पुलिस बल द्वारा आ रहे मो0 सा0 व्यक्तियो को टार्च की रोशनी देकर रोकने का इशारा किया तो चला रहा मो0सा0 व्यक्ति ने कहा कि मारो सालो को पुलिस वाले है इस पर पीछे बैठा व्यक्ति विशाल यादव मो0 सा0 से उतकर पुलिस वालो को लक्ष्य बनाकर जान मारने की नियत से कट्टा से फायर की पुलिस वाले बाल बाल बच गये । तथा मौका पाकर मो0सा0 चला रहा व्यक्ति यशवंत यादव भागने मे सफल हो गया । हिकमत अमली से फायर करने वाले व्यक्ति विशाल यादव को समय 21.50 बजे गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक अदद कट्टा 9 mm व एक अदद जिन्दा कारतूस 9 mm व एक अदद खोखा कारतूस 9 mm बरामद हुआ पकड़े गये अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ का विवरण– पुछताछ पर अभियुक्त विशाल यादव पुत्र संजय उर्फ आशीष यादव सा0 मोहम्दल्ला थाना सिधारी जनपद आजमगढ बताया कि साहब गलती हो गयी आज हमलोग लूट करने की नियत से निकले थे, आप लोग खड़े थे कि यशंवन्त के ललाकारने पर मै आप लोगो पर गोली चलाकर भागना चाहा की पकड़ लिया गया ।