पत्रकार पर हुए हमले से मीडिया जगत में रोष, हमलावरों के गिरफ्तारी की उठी मांग

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

गोण्डा। यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उपजा के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवम लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार जनाब बिलाल अहमद किदवई पर हुए हमले से जनपदीय पत्रकारों में गहरा रोष व्याप्त है। भनक लगते ही गोंडा उपजा ईकाइ के साथियो ने आनन-फानन में बैठक की जिसमे घटना की निंदा की गईं साथ ही हमलावरों के तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई। बैठक की अध्यक्षता उपजा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 जी0सी0 श्रीवास्तव ने की। 

उपजा के उपाध्यक्ष सिग्मा न्यूज़ के संपादक मोहम्मद बिलाल किदवई कल शाम साढ़े नौ बजे के आसपास मोहनलाल गंज से अपने निवास आ रहे थे तभी शहीद पथ क्रॉस करते हुए कमता की तरफ़ ज्यों ही आगे बढ़ें सफ़ेद रंग की गाड़ी ने आगे लगा के कुछ अबशब्द बोल कर गाड़ी रुकवा ली ।जैसे ही कार ड्राइवर ने  रोकी और मिरर खोला उसमें से लगभग चार पाँच लोग निकले और मारपीट शुरू कर दिया ।

गाड़ी में उपजा के प्रांतीय उपाध्यक्ष जनाब बिलाल अहमद किदवई भी बैठे हुए थे जब तक वह कुछ समझ पाते लोग वापस गाड़ी में बैठकर फ़रार हो गए। गाड़ी में पत्रकार शैलेन्द्र कुमार का पर्स डैशबोर्ड पर रखा था जिसको वो लोग झपट कर अपने साथ लेकर चले गए । मामले की तहरीर  चिनहट थाने को दी गयी मगर हमलावर पुलिस से कोसो दूर बताये जा रहे। जिसको लेकर बैठक में पत्रकारो ने आक्रोश व्यक्त किया ।

 उपजा के प्रदेश मंत्री जनाब रईस अहमद ने साफ लहजे में कहा कि यदि मामले का खुलासा एवम हमलावरों को गिरफ्तार नही किया गया तो सभी पत्रकार साथियों के साथ संवैधानिक ढंग से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिला महामंत्री जे0पी0 सिंह ने कहा कि घटना प्रायोजित लग रही साथ ही इसका स्वरूप किसी गंभीर घटना की तरफ इशारा कर रहा है। कोषाध्यक्ष पंकज वियोगी, उपाध्यक्ष कल्पराम त्रिपाठी, एचपी श्रीवास्तव, मंत्री आशीष कुमार श्रीवास्तव, आदि ने आक्रोश व्यक्त करते हुए हमलावरों के तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।