नाली न होने से मुहल्लेवासियो को बरसात में हो रही है परेशानी बीडीओ से की शिकायत

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

आजमगढ़। हाफिजपुर मोहल्ले के गलियों में नाली ना होने से मोहल्ले वासियों को बरसात में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। बता दें कि हाफिजपुर चौराहे से जुनेदगंज वाली रोड के दाहिने बसा मोहल्ला की घनी आबादी है। और ग्राम सभा हाफिजपुर में आता है। मोहल्ले वासियों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान और डीएम आजमगढ़ को 8 महीने पहले ही लिखित रूप से की थी। लेकिन नालियों का निर्माण नहीं हो सका। जबकि अब बरसात शुरू हो गई है। इसी गली में दो स्कूल भी हैं। जिनके बच्चे भी इसी गली से होकर आते जाते हैं। और  पूरे मोहल्ले के लोगों का आम रास्ता भी यही गली है। ऐसे में जब पानी से गली भर जाती है। तो लोगों का आना जाना जाना बड़ा मुश्किल हो जाता है। कितने बच्चे आएदिन गिरते रहते हैं। बाइक भी फिसल जाती है। इसी बात को लेकर मोहल्लेवासियों ने बीडीओ पल्हनी को लिखित रूप से ज्ञापन सौंपा और कहा कि समय रहते गली में नाली का निर्माण कराना अति आवश्यक है नहीं तो रोज एक्सीडेंट होने की संभावना बनी रहेगी। दूसरे यदि अभी निर्माण नहीं हुआ तो बरसात होने पर नाली का कार्य बाधित होगा। अपने मोहल्ले की शिकायत लेकर जाने वालों में से अरुण कुमार श्रीवास्तव, सुरेश चंद श्रीवास्तव, दिनेश चंद श्रीवास्तव, कमलेश कुमार, धर्मेंद्र यादव, सुमित श्रीवास्तव, मिथिलेश श्रीवास्तव, श्याम लाल सिंह यादव, प्रतिमा राय, राजेंद्र सिंह, हरि वर्मा, दीपक चौहान, हीरालाल,  बृजेश चौहान आदि लोग वीडियो के सामने अपनी समस्या रखी।