निजी स्कूल संचालकों ने भीख मांगर प्रदेश की गूंगी बहरी सरकार को चेताया

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ से जुड़े निजी स्कूल संचालकों व शिक्षकों ने आज हकीकत नगर के धरना स्थल पर एकत्रित होकर प्रदेश की गूंगी बहरी सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर धरना दिया तथा भीख मांगकर प्रदेश सरकार को चेताने का काम किया। 

प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा. अशोक मलिक ने कहा  कि पिछले 18 माह से निजी स्कूल बन्द हैं, इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि निजी स्कूल संचालकों व उनके परिवार पर क्या आर्थिक संकट गहराया है, उस पर प्रदेश सरकार के नुमाइंदों द्वारा सभी प्रकार के टैक्स निजी स्कूलों से वसूलें जा रहे हैं, एक तरफ तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बिजली व पानी निःशुल्क दे रहे है, लेकिन यूपी सरकार स्कूली बच्चों को बिजली व पानी न देकर भी स्कूलों से टैक्स वसूला जा रहा है जो बेहद निदंनीय है। उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार को नैतिकता के तौर पर इस्तीफा दे देना चाहिए। भाजपा सरकार अपनी तानाशाही की चरम सीमा पार कर चुकी है। भय,भूख, भ्रष्टाचार ही पनप रहा है और निजी स्कूलों को तो नेस्तानाबूद करने की सरकार की मंशा है, ऐसी सरकार जनहितैषी सरकार नहीं हो सकती। जिसमें हर वर्ग किसान, मजदूर, स्कूल संचालक, व्यापारी सभी परेशान है। उन्होंने कहा कि जब सरकार उनकी मांगें नहीं मान रही है तो वह सरकार के फरमान को क्यों माने?

महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष समरीन फात्मा व जिलाध्यक्ष के.पी.सिंह ने कहा कि आज प्राइवेट शिक्षक व निजी स्कूल संचालक भूखमरी की कगार पर पहुंच गये हैं। लेकिन सरकार न तो ऐसे शिक्षकों को आर्थिक राहत पैकेज ही दे रही है और जो प्राइवेट स्कूलो द्वारा सरकार के 25 प्रतिशत गरीब बच्चों को शिक्षा दी गयी है, उसका भुगतान भी नहीं दे रही है। जो कि साफ-साफ सरकार की हठधर्मिता है, जिसे निजी स्कूल संचालक व प्राइवेट शिक्षक कभी बर्दाश्त नहीं करेगें। 

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी 2022 के चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने का काम किया जायेगा। भाजपा को वोट की चोट से हराने का काम प्राइवेट शिक्षक व निजी स्कूल संचालक करेगे। धरने को मुख्य रूप से मा.कटार सिंह गुज्जर, समरीन फातमा, के.पी.सिंह, संजय शर्मा, हंस कुमार, दिनेश रूपडी, नकली राम उपाध्याय, मुकेश सहजवा, खदीजा बेगम, महताब अली, आदि ने भी सम्बोधित किया। धरने की अध्यक्षता नकली राम उपाध्याय ने व संचालन हंस कुमार ने किया।

धरने पर मुख्य रूप से विक्रम सिंह अमरीश शर्मा, मनोज मलिक, अरविंद मलिक, भोपाल प्रधान, रेखा चौधरी, मनीष कुमार, साक्षी, पूजा, शिल्पा,समरीन, मौ.उमर, ओम प्रकाश आदि संख्या मे प्राइवेट शिक्षक मौजूद रहे।