भारतीय किसान यूनियन व सोंख चेयरमैन ने दी ईद उल जुहा की बधाई

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

मथुरा/सोंख। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पूर्व महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी मथुरा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष दिनेश आनंद पापे ने मथुरा महानगर के अमरनाथ रोड स्थित भारतीय किसान यूनियन के केम्प कार्यालय पर मुस्लिम भाइयों को ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी। इस मौके पर मुजाहिद कुरैशी तनवीर कुरेशी कैफ कुरेशी पंडित सार्थक चतुर्वेदी व पवन चतुर्वेदी ने भी बधाई दी।

वहीं सोंख में जिला प्रशासन के आदेश पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद उल जुहा के अवसर पर अपने घरों में नमाज अता की। सर्राफा बाजार स्थित मस्जिद पर मौलवी जिया उल्ला खां ने अकेले ही नमाज अता की। इस दौरान मुस्लिम मंडी, खटीकान गली, नवीन काॅलोनी, अग्रसेन मार्ग, चामुंडा काॅलोनी, सीमेंट रोड़ आदि स्थानों पर मुस्लिम बंधुओं ने अमन चैन की कामना करते हुए नमाज अता की। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष भरत सिंह ने घर-घर पहुंच कर मुस्लिम बंधुओं से गले मिलकर ईद की बधाई दी। इसे लेकर मुस्लिम क्षेत्रों में पुलिस फोर्स तैनात रही। इस मौके पर मुन्ना खां, उस्मान कुरैशी, रफीक खां, सुनिया पहलवान, सुभाष कुशवाह, सभासद नीरज शर्मा, योगेश शर्मा, मुख्तयार खां, पप्पू खा, रफीक, उस्मान कुरैशी, हीरा खां, बफाती खां आदि ने नमाज अता कर भाईचारा बनाने के लिए संदेश दिया।