रालोद ने बढ़ती महंगाई को लेकर किया प्रदर्शन

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

सहारनपुर। लोक दल के कार्यकर्ताओं ने आज जिला अध्यक्ष राव कैसर सलीम वह वरिष्ठ लोकदल नेता चौधरी नीरपाल के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में बढ़ती पेट्रोल, डीजल व रसोई की कीमतों को लेकर प्रदर्शन किया और सरकार से मांग की कि तत्काल इनकी कीमतें घटाई जाएं क्योंकि इसकी वजह से लोगों के बजट पर खासा फर्क पड़ रहा है और इसकी वजह से खाने-पीने के घरेलू सामान महंगे हो गए हैं और लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं इसको लेकर उन्होंने एक ज्ञापन भी सौंपा प्रदर्शन में मुख्य रूप से चौधरी धीर सिंह, चौधरी नीरपाल सिंह,पार्षद पति आसिफ अंसारी,आरती शर्मा,विजेंद्र कुमार, चै. अयूब हसन।