बलिया। बकरीद,सावन में मंदिरों पर जलाभिषेक हेतू पुलिस चौकी बांसडीह में शांति समिति की बैठक उपजिलाधिकारी दुष्यंत मौर्या के अध्यक्षता में शुक्रवार शाम बैठक हुई।शान्ति समिति की बैठक में अधिकारियों ने सभी त्योहारों को कोविड नियमो का पालन करते हुए शांतिपूर्ण सकुशल संपन्न कराने का निर्देश दिया। उपजिलाधिकार दुष्यंत मौर्य ने कहा कि बकरीद का पर्व आपसी भाईचारा एवं सौहार्द के वातावरण में मिल जुलकर मनाएं। किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचे। क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने कहा कि कुर्बानी परंपरागत ढंग से मनाएं।यह भी निर्देश दिया कि प्रतिबंधित पशुओ की कुर्वानी नही होगी।किसी भी मामले को तूल न दे आपसी सामंजस्य से त्यौहार मनाये। कोई भी किसी भी प्रकार की अराजकता पैदा करने की कोशिश करता है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें। पुलिस अराजकता पैदा करने वाले अराजक तत्वों से सख्ती से निपटेगी। किसी प्रकार की कोई भी अराजकता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने सबसे मिल जूल कर त्यौहार मनाने की अपील किया इस मौके पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष विजय कुमार गुल्लर,राजगांव खरौनी प्रधान प्रतिनिधि सीटू सिंह,प्रतुल ओझा,गोपाल जी गुप्ता,दिग्विजय सिंह,छोटक मिस्त्री, हरेकृष्ण वर्मा, शकील अहमद,एखलाख, मोहम्मद अऊल, सभासद लुक़मान अंसारी,मुजीबुर्रहमान,हमीदुल्ला अंसारी,अभिषेक मिश्र मिंटू, विजय शुक्ला,मुन्ना जी, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
बकरीद,सावन में मंदिरों पर जलाभिषेक हेतू शांति समिति की बैठक
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क