जहानागंज आजमगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के आदेश के अनुपालन मे व पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्वेक्षण मे मु0अ0स0 164/2021 धारा 354क/323/504/506 भादवि व 7 व 8 पाक्सो एक्ट थाना जहानागंज जनपद आजमगढ से संबन्धित वांछित अभियुक्त प्रीतम प्रसाद उर्फ अकेला पुत्र प्रकाश राम ग्राम कोढ़वा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ को आज दिनांक 25.7.2021 को ग्राम महुआ मुरारपुर थाना जहानागंज से समय करीब 13.10 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
पूछताछ विवरणः- प्रीतम कुमार उर्फ अकेला पुत्र जयप्रकाश राम ग्राम कोढ़वा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ उम्र करीब 22 वर्ष पूछने पर अपने जुर्म से इंकार कर अपनी सफाइ जरिये अधिवक्ता माननीय न्यायालय मे देना बता रहा है ।