॥ कौन है अपना ॥

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क


कौन है अपना कौन पराया

किस पर करुँ विश्वास

जब रक्षक भक्षक बन जाये

कैसे चले देश की राज


कौन है अपना कौन पराया

किस पर करूँ विश्वास

गद्दारों की फौज खड़ी हो

कौन बचाये राष्ट्र


कौन है अपना कौन पराया

किस पर करूँ विश्वास

अलगाववाद अट्टाहस करता

राष्ट्र किससे करे फरियाद


कौन है अपना कौन पराया

किस पर करूँ विश्वास

हर जन को खुश रखना चाहूँ

पर हो जाता है नाराज


कौन है अपना कौन पराया

किस पर करूँ विश्वास

जब कातिब का चेहरा घिनौना

कौन लिखे इतिहास


कौन है अपना कौन पराया

किस पर करूँ विश्वास

जिसपर हमने भरोसा जताया

खंजर चुभोया है आज


कौन है अपना कौन पराया

किस पर करूँ विश्वास

धरती के दानव ने मिलकर

रच डाला है जग का विनाश


कौन है अपना कौन पराया

किसपर करूँ विश्वास

जिनको हमने सगा समझा था

उसने ही लुटा हमे आज


उदय किशाेर साह

मो० पो० जयपुर जिला बाँका बिहार