मऊ जनपद के कोपागंज में गुरुवार को स्थानीय भरत मिलाप चौक पर एक महिला ने एक ठग पकड लिया। बताया जाता है कि महिला से उक्त ठग ने करीब छः महीने पहले ठग ने नकली सोने की गुल्ली देकर 42 हजार रुपए ऐंठ लिया था। बहरहाल स्थानीय लोगों ने ठग की धुनाई के बाद ठग को पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ठग को हिरासत में ले लिया। बाजिद पुरा मोहल्ले की निवासिनी बंदना देवी पत्नी अनिरुद्ध छः महिने पहले बैंक से आवास के किस्त पचास हजार रुपए खाते से निकाल कर अकेली वापस घर आ रही थी। इसी दौरान दो ठग महिला के पीछे लग गये । और रास्ते में एक कागज में गिरे सोने की गुल्ली को लेकर आपस में बहश करने लगे। महिला भी सोने की गुल्ली के लालच में पड़ गई। और आखिर कार लालच में आकर 42 हजार रुपए में सोने की गुल्ली खरीद ली। जब महिला सोने की गुल्ली आभूषण कारोबारी के यहां पहुंची तो पता चला कि सोने की गुल्ली नकली है। जिसके बाद महिला के होश उड़ गए। तबसे महिला ठग की इन्तजार में बाजार आती रही। गुरुवार को जैसे ही ठग एक अन्य ठग के साथ पहुंचा । महिला ठग को पकड़ ली। उसके चिल्लाने के बाद वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। उसके बाद लोगों ने ठग की धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ठग से पूछताछ कर रही है।
विगत महीनों में नकली सोने की गुल्ली देखाकर 42 हजार का ठगी करने वाले व्यक्ति को पीड़ित महिला ने पहचान कर किया पुलिस के हवाले
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क