2022 के चुनाव में मजबूती से उभरेगी रालोद: भूरा मलिक

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

सहारनपुर। राष्ट्रीय लोकदल के पश्चिमी उ.प्र. के प्रदेश सचिव भूरा मलिक ने कहा कि रालोद आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में पूरी मजबूती के साथ उभरकर सामने आयेगी। क्योंकि सुप्रीमो जयंत चौधरी के निर्देशानुसार रालोद का प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी निष्ठा व ईमानदारी से पार्टी हित में कार्य कर रहा है और गरीब, मजदूर, किसानों की समस्याओं को सड़क से लेकर संसद तक पहुंचाने का काम कर रहा है और निराकरण करा रहा है।

भूरा मलिक ने एक संक्षिप्त भेंटवार्ता में बताया कि 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उनकी योग्यता को देखते हुए नगर विधान सभा से चुनाव लड़वाया था। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में विकास नाम की कोई चीज नहीं है। सड़कों का हाल बदहाल है, जगह-जगह सड़कों में गडढे होना बात है। समाज में वैमनस्यता फैलाने का खेल खेला जा रहा है, किसी भी सूरत में रालोद सफल नहीं होने देगा। उन्होंने कहा कि गरीबों, किसानों, मजलूमों का हक डकारा जा रहा है और औद्योगिक घराने को लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर उनकी पार्टी विकास की गंगा बहाने का काम करेगी और आम जनता के लिए लाभकारी योजनाएं भी संचालित करेगी।