बिलरियागंज आजमगढ़ । दिनांक 17.04.2021 को आरक्षी संजीव कुमार सिंह व आरक्षी संगम कुमार को मुखबीर से सूचना मिली की प्रदीप यादव जो थाने का HS और टाप-10 का अपराधी है । अपने घर ग्राम शहाबुद्दीनपुर में अपने 5 - 6 साथियो के साथ अपने वाहन में देशी शराब लेकर आया है जो अपनी माँ (प्रधान पद की प्रत्याशी) है जिनको जिताने हेतु चुनाव में मतदाताओ को अपने समर्थन में करने के लिए बाँट रहा है । तथा शेष शराब को अपने गाड़ी में रखा है इस सूचना पर हमलोग मौके पर शहाबुद्दीनपुर प्रदीप यादव के घर के करीब पहुचकर देखा कि वहा पर प्रदीप यादव अपने भाई जगदीप यादव व संदीप यादव तथा अपने 5-6 साथियो के साथ घर पर मौजुद थे । हमलोग जैसे ही उनलोगो के पास पहुचे तो पुलिस वालो को देखकर एकबारगी हमलावर होकर ईंट पत्थर चलाने लगे जिसमें दोनो आरक्षियो को गम्भीर चोटे आयी तथा कहे मारो सालो को बचने ना पाये उन लोगो से घिरा देख जरिये दुरभाष थानाध्यक्ष महोदय को सूचना दिये थानाध्यक्ष के पहुचने पर उक्त लोगो द्वारा पुलिस बल से अपने आप को घिरता देख पुलिस पार्टी पर जान मारने की नियत से फायर कर दिये । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-70/2021 धारा 147,148,149,186,332,333,307,504,506,427,420,467,468,471,171-H भादवि व 60 अबकारी अधिनियम बनाम प्रदीप यादव 2. जगदीप यादव 3. संदीप यादव पुत्रगण रामबदन यादव निवासीगण शहाबुद्दीनपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ व एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात के पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । अभियुक्त प्रदीप यादव पुत्र रामबदन यादव निवासी शहाबुद्दीनपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक आजमगढ द्वारा 15 हजार रूपये का ईनाम भी घोषित है ।
पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एवं वांछित,ईनामिया,गैगेस्टर एव शराब माफियाओ की गिरफ्तारी विषयक चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, जनपद आजमगढ़ श्री सिद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी सगड़ी जनपद आजमगढ़ के कुशल नेतृत्व में दिनांक 24.07.2021 को थाना प्रभारी बिलरियागंज ओम प्रकाश यादव मय हमराहियान के वांछित/पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की तलाश के दृष्टीगत जैगहा बाजार में मौजूद थे कि STF लखनऊ टीम जैगहा तिराहे पर पहुची । जिनसे अपराध एवं अपराधियो के सम्बन्ध में वार्तालाप की जा रही थी कि मुखबिर खास ने आकर सूचना दिया कि मु0अ0सं0-70/2021 से सम्बन्धित इनामिया अपराधी अभियुक्त प्रदीप यादव उपरोक्त लखनऊ से अपने घर आने वाला हैं । इस सूचना पर थाना प्रभारी मय हमराह व एस0टी0एफ0 टीम मय के साथ जैगहा बाजार से प्रस्थान कर बिलरियागंज चुंगी पर दो टीम बनाकर चेकिंग करने लगी कि एक व्यक्ति बस से उतरकर बिलरियागंज जाने वाले रास्ते पर आकर वाहन का इन्तजार करने लगा संदिग्ध होने पर जब पुलिस टीम उक्त व्यक्ति के पास अचानक पहुचकर तलाशी लेते हुए नाम पता पुछने लगी तो उसने अपना नाम प्रदीप यादव पुत्र रामबदन यादव निवासीशहाबुद्दीनपुर थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ बताया । तस्दीक होने पर कारण गिरफ्तारी बताकर समय 21.10 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त का चलान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।