09 वाहनों के विरुद्ध की गयी चालान की कार्यवाही

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

बहराइच। सड़क सुरक्षा सप्ताह अन्तर्गत सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) राजीव कुमार, यात्रीकर अधिकारी महेश कुमार वर्मा, सम्भागीय निरीक्षक (प्रा0) ओम प्रकाश सिंह की टीम द्वारा जनपद के प्रदूषण जांच केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 12 वाहनों का प्रदूषण जांच किया गया जिसमें 02 वाहन प्रदूषण मानक के अनुरूप सही नही पाये गये। 

इसके उपरान्त जनपद के विभिन्न मार्गो पर बिना प्रदूषण के विरुद्ध वाहनों की जांच किया गया। जांच में 30 वाहन बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के संचालन पाये गये। जिसमें से 09 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गयी। चेकिंग के दौरान उपस्थित जनमानस को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित प्रचार साहित्य का वितरण कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।