क्राइम ब्रांच व थाना सिटी कोतवाली ने किया अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, 03 शातिर गिरफ्तार

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.एस.चनप्पा ने अवैध रूप से संचालित शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद करने की जानकारी पत्रकार वार्ता में दी है।

पुलिस लाईन स्थित सभागार में पत्रकार वार्ता में एसएसपी डा.एस.चनप्पा ने बताया कि क्राईम ब्रांच एवं थाना कोतवाली प्रभारी पंकज पंत की पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही ने अवैध रूप से संचालित शस्त्र फैक्ट्री संचालित करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व उपकरण आदि बरामद किये हैं। 

उन्होंने बताया कि उनके निर्देशन में चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निर्देशन में आज दोपहर 1.30 बजे क्राइम ब्रांच व कोतवाली नगर प्रभारी पंकज पंत की पुलिस टीम की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गढी मलूक बीएसएनएल टावर के पास से अंतर्राज्जीय अवैध शस्त्र फैक्ट्री बनाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।  जिनके कब्जे से 1 पिस्टल .32 बोर देशी, 1 पिस्टल .30 बोर देश, 11 तमंचे 315 बोर देशी, 3 खोखा कारतूस 315 बोर, 1 खोखा कारतूस 12 बोर, 3 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व 2 अधबनी बैरल लोहा 315 बोर, 4 अधबनी बैरल लोहा 12 बोर, 2 इजेक्टर, एक कोयले की भटटी जलाने वाला पंखा व अधबना तमंचा व शस्त्र बनाने के उपकरण

एसएसपी ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों ने बताया कि वह जगह-जगह स्थान बदलकर अवैध असलहों को मुंहमांगी कीमत पर जनपद व आसपास के क्षेत्रों में बेचकर मोटा धन कमाते थे। एक पिस्टल की कीमत 25 हजार रूपये व एक तमंचा की कीमत 5 हजार रूपये में बेचा करते थे। अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है। 

ये हुए गिरफ्तार

मुकरीम पुत्र कामिल अली निवासी ग्राम कबीरपुर ख्वाजपुरा थाना झिंझाना जिला शामली

शाहदीन पुत्र शफीक निवासी ग्राम बरनावी थाना कैराना जनपद शामली

आबिद पुत्र युनूस निवासी म0नं0 6 मौ.लक्खीपुरा कांच का पुल गली 18/3 थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ

पुलिस टीम में ये रहे शामिल

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पंकज पंत, उनि.जयवीर सिंह प्रभारी स्वाट टीम, उनि अजब सिंह, उिनय अजय प्रकसाद गौड उनि धर्मेन्द्र कुमार, अतुल कुमार, कां.अमरदीप सिंह, नेत्रपाल राणा, अंकुर, यशपाल सिंह, शाहनवाज, राजबीर, सुनील राणा, मोहित कुमार, कमल कौशिक, सुमित।