यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त रामनिवास उर्फ प्रमुख गिरफ्तार

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

महाराजगंज आजमगढ़। वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री सुधीर कुमार सिंह द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सगड़ी के कुशल नेतृत्व में दिनांक 08.07.21 को SHO गजानन्द चौबे मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास से सूचना मिली कि मु0अ0सं0 216/21 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगे0 एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त रामनिवास उर्फ प्रमुख S/O झब्बर यादव R/O नौबरार देवारा जदीद किता दोयम थाना महराजंगज जनपद आजमगढ़ कटान बाजार में एक मिठाई की दुकान के पास खड़ा है, जल्दी की जाय तो पकड़ा जा सकता है, इस सूचना पर विश्वास करते हुए प्रभारी निरीक्षक महाराजगंज मय हमराह द्वारा मुखबिर द्वारा बताया गये स्थान पर पहुँच कर मुकदमा उपरोक्त से सम्बनधित अभियुक्त को दिनांक 25.07.21 करीब 09.15 बजे कटान बाजार में एक मिठाई की दुकान के पास से गिरफ्तार कर, चालान मा0 न्यायालय किया गया। 

 पूछताछ का विवरण- बदरियाफ्त रामनिवास उर्फ प्रमुख S/O झब्बर यादव R/O नौबरार देवारा जदीद किता दोयम थाना महराजंगज जनपद आजमगढ़ पूछने पर जुर्म स्वीकार करना बता रहा है ।