प्रश्न-?
मन की लहरों संग उपजते जीवन मैं प्रश्न
जीवन की हर घटना है जीवन मैं प्रश्न
अनायास ही आते है जीवन मैं प्रश्न
मन को स्पंदित करती प्रत्येक घटना है प्रश्न
न रुकते न थमते जीवन मे कभी प्रश्न
नित्य ,निरन्तर,अविराम चलते रहते है प्रश्न
मन के मौन को तोड़ते है जीवन में प्रश्न
अशान्ति,बेचैनी, तनाव को जन्म देते प्रश्न
कभी गहरे,कभी व्यापक ,कभी छोटे से प्रश्न
अपने मन की कोख़ में उपजते है प्रश्न
उत्तर मिलने पर फिर खड़ा हो जाता प्रश्न
कब कैसे कहाँ सामने आ जाये प्रश्न-?
कवयित्री:-गरिमा राकेश गौतम
पता:-कोटा राजस्थान
मो.नो.:-7742735100