बच्चों के लिए बनाएं Mix Veg Vegetable Maggi

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

फास्ट फूड के तौर पर मैगी तरह को काफी पंसद किया जाता है। इसका नाम सुनते ही बच्चों के मुंह में पानी आ जाता है, वहीं बड़े भी इसे बहुत चाव के साथ खाते हैं। आज हम आपको फटाफट तैयार होने वाली मिक्स वेज मसाला मैगी बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। 

ये बनाने में काफी आसान रेसिपी होने के साथ ही स्वाद में भी लावजाब होती है।मिक्स वेज मसाला मैगी को कई वेजिटेबल्स डालकर बनाया जाता है। इससे मैगी का स्वाद काफी बढ़ जाता है। हमारे द्वारा बताई गई रेसिपी को फॉलो कर आप आसानी से स्वादिष्ट मिक्स वेज मसाला मैगी का घर में ही लुत्फ उठा सकते हैं। 

मिक्स वेज मसाला मैगी बनाने के लिए सामग्री

मैगी – 2 पैकेट

टमाटर बारीक कटा – 1

प्याज बारीक कटा – 1

फ्रेंच बीन्स बारीक कटी – 1 टेबल स्पून

हरी मिर्च बारीक कटी – 1

मटर – 1 टेबल स्पून

मैगी मसाला – 2 पाउच

तेल

मिक्स वेज मसाला मैगी बनाने की विधि

1. मिक्स वेज मसाला मैगी बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाही लें और उसमें 2 कप पानी डालकर मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें।

2.  पानी में आधा चम्मच तेल भी डाल दें जिससे मैगी कड़ाही में न चिपके।

3. अब कटे हुए प्याज, टमाटर, हरे मटर के दाने और फ्रेंच बीन्स को पानी में डाल दें और इसे 6-7 मिनट तक उबलने दें।

4. जब पानी अच्छे से उबलने लगे और सब्जियां नरम पड़ जाएं तो तय समय के बाद इस पानी में मैगी डाल दें।

5. मैगी डालने के बाद स्पून की मदद से सभी को अच्छी तरह से मिक्स करें। 

6. ध्यान रखें कि मैगी तब ही डालना है जब प्याज और अन्य वेजिटेबल्स नरम पड़ जाएं।

7. अब मैगी में मसाला डाल दें और उसे चम्मच की सहायता से अच्छे से मिला दें।

8. अब मैगी को लगभग 5 मिनट के लिए और पकने दें। आप चाहें तो अपने स्वाद के हिसाब से इसमें थोड़ा सा नमक भी मिला सकते हैं।

9. इस दौरान मैगी चलाते रहें और फिर गैस बंद कर दें। बच्चों की फेवरेट मिक्स वेज मसाला मैगी बनकर तैयार हो चुकी है।