विख्यात सख्सियत छोटे हजरत का उर्स हुआ संपन्न

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

पूरे मुल्क से हजारों अकीदतमंदो ने शामिल होकर जियारत की

बांदा : झारखण्ड, महाराष्ट्र, बंगाल गुजरात, मध्यप्रदेश व अन्य राज्यों के लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों ने पढ़ी नात, मनकबत । बांदा। हिरा माडल स्कूल के प्रांगण में प्रख्यात धार्मिक एवं आध्‌यात्मिक गुरु सैय्यद गाजी रब्बानी (छोटे हजरत) का उर्स सम्पन्न हुआ जिसमे पूरे मुल्क से हजारों अकीदतमंदो ने शामिल होकर की जियारत 

इस अवसर पर मौलाना अमीनुल कादरी ने रिवताब किया इसके पूर्व छोटे हजरत के नाम से विख्यात सानिए सरकार रब्बानी का कुल शरीफ, हुआ व नात पाक, मनकबत और तकरीरे हुई जिसमें सैयद अबरार मिया (हामिद रब्बानी), सैयद महमूद मियां मुफ्ती गौहर रब्बानी के अलावा झारखण्ड, महाराष्ट्र, बंगाल गुजरात, मध्यप्रदेश व अन्य राज्यों के लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों ने नात, मनकबत पढ़ी जिसमें से गौ फारुक सूरत, अरनाम कलकत्ता, की लोगों ने बहुत सराहा।

इस अवसर पर सज्जादानशीन हजरत शाहिद मियां ने सभी का शुक्रिया अदा कर मुल्कब कौम में अमन, इत्तिहाद की दुआ मांगी। इस अवसर पर रब्बानिया स्कूल के प्रिंसपल सैनेजर सैय्यद राशिद मिया, मौलाना खालिद मिया, सदर खुसतर रब्बानी, मशकूर रब्बानी, नवाब अहमद, मो० वसीमुल कादरी, एहसान रब्बानी भी मौजूद रहे हज ट्रेनर अल्हाज गुलाम मुस्तफा व दीगर शहर व दूर-दराज के के लोग मौजूद रहे। 

ज्ञातव्य है कि सैय्यद गाजी रब्बानी का यह पांचवा उर्स था जिसमें मगरिब की नमाज के बाद हल्का ए कादरिया में भी हजारो लोग शामिल होते हैं, छोटे ह‌जरत देश के के हजारों मुरीदीन विभिन्न स्थानों एवं विदेशों में भी है। इस अवसर पर छोटे हजरत के ऊपर लिखी किताब " तज़ाकिरह मुफस्सिरे कुरान " का इजरा (विमोचन) भी किया गया।