युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के कार्यकर्ताओ के द्वारा किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा। भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के राष्ट्रीय सचिव डॉ. राजेश गौतम ने बताया कि किसानों की छः सूत्रीय मांगो को लेकर महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा। ज्ञापन मे किसानों की विभिन्न समस्याओं को बताते हुए माग की गई कि पूरे भारतवर्ष में सभी किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ किया जाए, पूरे देश के अंदर वृद्धावस्थाव विध्वा पेंशन 5000 रूपये की जाए।
किसानों के गन्ने का भुगतान नियमित रूप से किया जाए तथा निर्धारित मूल्य 100 रु० कुंतल और बढ़ाया जाए। ज्ञापन देने वालों में भारतीय किसान यूनियन अंबावत के राष्ट्रीय सचिव डॉ. राजेश गौतम जिला अध्यक्ष महक सिंह गुर्जर, लियाकत जैदी,फैजान मलिक, इकबाल मलिक, जयपाल सिंह, पहल सिंह समेत कहीं पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।