अपात्रो से कर्मचारियों के दबाव में ब्लाक मुख्यालय बेरुआरबारी सहित अन्य जगहों पर समान जमा कराना शुरू

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

 ब्यूरो ,बांसडीह (बलिया) : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत मनीयर इंटर कॉलेज के प्रांगण में हुए सामूहिक विवाह में धांधली की छपी खबर के बाद विकास खण्ड के 133 लाभार्थियों की जांच में 86 लोगो को अपात्र घोषित कर समान वसूली के लिए उनके यहां कर्मचारियों को भेजा गया। यह खबर जैसे ही लड़की पक्ष व लड़के पक्ष के लोगो मिली तो आनन फानन में लोग समान के साथ ब्लाक मुख्यालय पहुंच समान जमा करने लगे। 

साय पांच बजे तक 40 लोगो ने विवाह में मिले समान तो जमा कर दिया। लेकिन इस दौरान अधिकारियो के इस फरमान से लोगो में काफी गुस्सा दिखा। अपायल निवासनी सहोदरी देवी पत्नी सुरेन्द्र राजभर ने बताया की मेरी दो बेटियों की शादी सामूहिक विवाह समारोह के दौरान मनीयर में हुआ जिसमे मेरी एक बेटी किरण का छड़हर गाँव में संजय राजभर से तथा दूसरी बेटी प्रियका का ब्रह्ममनी गांव के अंकित राजभर से विवाह हुआ तथा उसी दिन विदाई भी हो गया। 

सहोदरी देवी ने बताया की मंगलवार के दिन मेरे गाँव अपायल में अधिकारी घर गये तथा विवाह के दौरान मिले समान के साथ ब्लाक पर आने की बात कही। जिस पर मैं अपनी बेटी किरण के घर से समान मंगा कर वापस कर रही हूँ। मुझे पात्र होते हुए भी यह समान वापस करना पड़ रहा है। वही क्षेत्र के ग्राम पंचायत देल्हुआ के ग्राम प्रधान विश्व शांति कुमार सिंह ने बताया की मेरे गाँव के वकील राजभर के घर के लोग न ही विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन कराया न ही वहा गये थे। 

लेकिन समान वसूली के लिए जब कोई अधिकारी गया तो तब पता चला की उनके नाम पर किसी ने फर्जी समान उठा लिया है। इस समय सामूहिक विवाह कार्यक्रम पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार ने बताया की जनपद से बेरुआरबारी के 86 लोगो के समान वापस करने की लिस्ट मिली है उनके घर सुचना भेजकर समान मंगा कर जमा कराया जा रहा है।