युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
एसपी कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर हुई घटना
गोण्डा। जनपद मुख्यालय स्थित गोंडा नगर के वीआईपी इलाके में स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की सिविल लाइन शाखा से एक बाइक सवार लुटेरे ने बैंक कैशियर को हंसिया दिखाकर आठ लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गया। एसपी कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर हुई इस लूट की वारदात से शहर में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल मौके पर पहुंच गए और बैंक कर्मियों से पूछताछ कर रहे हैं। लुटेरे की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है।
घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के पंतनगर क्षेत्र में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की शाखा से जुड़ी है। शुक्रवार की सुबह प्रतिदिन की तरह बैंक में लेनदेन का कार्य हो रहा था,तभी करीब साढ़े ग्यारह बजे एक युवक हेलमेट लगाकर बैंक के भीतर घुसा और वह सीधे कैशियर के पास पहुंच गया। कैरियर श्वेता गौड़ ने युवक से हेलमेट हटाने के लिए कहा लेकिन उसने हेलमेट हटाने के बजाय कैशियर के गर्दन पर हंसिया रख दिया और कैरियर के पास रखा रुपये से भरा थैला लूटकर फरार हो गया।
शहर के सबसे वीआईपी इलाके में दिनदहाड़े हुई लूट की इस सनसनीखेज घटना से जिले में हड़कंप मच गया। लूट की सूचना पर देवीपाटन मंडल के डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह व एसपी विनीत जायसवाल मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन की। लुटेरे की तलाश में एसओजी समेत अन्य कई पुलिस टीमें लगायी गयी है। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के रीजनल डिप्टी मैनेजर कपिल अग्रवाल के मुताबिक करीब आठ लाख रुपये की लूट हुई है। हालांकि कैश का मिलान कराया जा रहा है। इसके बाद ही धनराशि स्पष्ट हो पायेगी।
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि लुटेरे की तलाश में पांच टीमें लगाई गयी है। एसओजी व सर्विलांस की टीमें जांच कर रही हैं। सभी थानों को अलर्ट किया गया है। पड़ोसी जिले के थानों को भी सूचना दी गयी है। लुटेरे का हुलिया बताया गया है। इस संबंध में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। शीघ्र ही लुटेरे को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जायेगा।