नवाचार के युग में तकनीकी ज्ञान बेहद जरूरी

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

मनिहारी (गाजीपुर)  : भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि अब बच्चों की शिक्षा तकनीकी ज्ञान पर आधारित हो गई है। तकनीकी ज्ञान से शिक्षा ग्रहण करने में लोगों को मदद मिलती है। नवाचार के युग में तकनीकी ज्ञान बेहद जरूरी है। केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार युवाओं एवं छात्र-छात्राओं को शिक्षित करने को लेकर सभी प्रकार के उपक्रम कर रही है। टैबलेट व स्मार्टफोन बच्चों की पढ़ाई में काफी मददगार साबित होंगे।

पूर्व जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह गुरुवार को बलराम महाविद्यालय मनिहारी में स्मार्टफोन वितरण के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश की तरक्की में युवाओं का बड़ा योगदान है। छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा व्यवस्था देने के लिए जगह-जगह इंटर कालेज, महाविद्यालय, आइटीआइ कालेज का निर्माण कराया जा रहा है। इससे उन्हें अग्रणी शिक्षा उपलब्ध होगी।

श्री सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं के सुनहरे भविष्य के लिए सरकार की पहल पर स्मार्ट फोन का वितरण किया जा रहा है। इससे उन्हें आगे की पढ़ाई करने में आसानी होगी। इस दौरान 108 छात्र छात्राओं में स्मार्टफोन का वितरण किया गया। इस मौके पर प्रबंधक जय प्रकाश सिंह, प्राचार्य डॉ. रमाशंकर सिंह, पंकज राय, गिरीश चंद्र सिंह, विजय बहादुर पांडेय, संतोष गुप्ता, रमेश यादव, बुद्धिराम यादव आदि मौजूद रहे।