कन्नौज में चुनाव का कर गए शंखनाद सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

- सपा सैफई परिवार के बिकास की पार्टी है - योगी

-  महापुरुषों की विरोधी है सपा - योगी 

 अजय दुबे , कन्नौज। जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा के परिवारवाद पर बड़ा हमला बोला है। अपने सम्बोधन में सीएम ने समाजवादी पार्टी को महापुरुष विरोधी बताते हुये सिर्फ अपने परिवार का भला करने वाली पार्टी बताया। मंत्री असीम अरुण की मांग पर उन्होने तिर्वा स्थित मेडिकल कालेज के नाम एक बार फिर से बाबा साहब के नाम पर रखने का ऐलान भी किया है। सीएम ने कहा की सपा सरकार होती तो राम मंदिर नहीं बन पाता। बोर्डिंग ग्राउंड में करीब एक घंटे रुकने के बाद योगी आदित्यनाथ संतकबीरनगर के लिये रवाना हो गये।

मुख्यमंत्री योगी कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक के पिता ओमप्रकाश पाठक की पांचवी पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। सांसद ने कन्नौजी माटी वंश समागम और नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम पिता की पुण्यतिथि पर आयोजित करवाया था। इसमे ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के कामगार महिलाओं को सम्मानित किया गया। 

साथ ही दुनिया मे डंका बजाने वाली कन्नौज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर जिले को 352 करोड़ रुपयों की 59 विकास योजनाओं की सौगात भी दी। सांसद के कार्यों को सराहा और कन्नौज की जनता को अयोध्या आने का न्यौता भी दिया। सीएम ने कहा कि अभी चुनाव की तारीख घोषित होने में एक माह है, आप सब लोग सांसद और विधायकों को पकड़कर अयोध्या दर्शन करने आये।

 वहां सरकार आपका स्वागत करेगी। विकास योजनाओं को लेकर कहा कि आप के सांसद व विधायक जो भी विकास योजना का प्रस्ताव सरकार को देंगे उसे बिना देरी के पास कर शुरू किया जाएगा। सीएम ने कहा कि पूरे प्रदेश की जनता को डबल इंजन की सरकार विकास योजनाओं में शामिल करेगी, लेकिन तुष्टिकरण करने वालों को कोई लाभ नही मिलेगा। राजकीय मेडिकल कालेज का नाम बाबा साहब के नाम पर रखने का ऐलान करते हुये सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होने सपा को महापुरुष विरोधी बताते हुये कहा अयोध्या में भगवान राम का विरोध करते हैं। कन्नौज में बाबा साहब का विरोध करते है। यानी इनको अपने परिवार के बाहर कोई दिखाई नही देता। 

वोट ये जाति के नाम पर लेते हैं और काम परिवार के लिये करते हैं। आज अयोध्या भगवान राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार है। अगर सपा सरकार होती तो राम मंदिर नहीं बन पाता। कन्नौज के सम्राट हर्षवर्धन के गौरवशाली इतिहास का भी सीएम ने जिक्र किया। सांसद सुब्रत पाठक के प्रयासों की भी सीएम ने की तारीफ। कहा पिता को केंद्र में रखकर सांसद उनके स्वप्न को आगे बढाने का कार्य कर रहे वह प्रशंसनीय है। करीब 30 मिनट स्पीच देने के बाद मुख्यमंत्री 2024 में भाजपा को वोट देने की अपील कर संतकबीरनगर के लिये रवाना हो गये।