युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
मेले में 325 बेरोज़गार अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र
बहराइच । राजकीय आईटीआई, उ.प्र. कौशल विकास मिशन एवं जिला सेवायोजन कार्यालय, बहराइच के संयुक्त तत्वावधान मे पं. दीन दयाल उपाध्याय कौशल्य ग्रामीण योजनान्तर्गत विकास खण्ड रिसिया एवं पयागपुर मे रोजगार मेले का आयोजन किया गया। ब्लाक रिसिया में आयोजित रोज़गार मेले 14 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग कर प्रतिभागी 253 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार करते हुए 168 अभ्यार्थियों का चयन किया गया। जबकि पयागपुर में सम्पन्न हुए रोज़गार में सम्मिलित 13 कम्पनियों ने 249 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार करते हुए 157 अभ्यार्थियों का चयन किया गया।
विकास खण्ड सभागार रिसिया में आयोजित रोजगार मेले में मुख्य अतिथि एमएलसी बहराइच डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी की प्रतिनिधि उर्मिला शुक्ला, महिला मोर्चा की पदाधिकारी सुनीता वाल्मीकि, अध्यक्ष लघु उद्योग भारती नितिन अग्रवाल एवं सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार द्वारा रोजगार मेला में चयनित हुए युवक युवतियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। विकास खण्ड पयागपुर में आयोजित रोजगार मेले में मुख्य अतिथि भाजपा मण्डल महामंत्री उमाशंकर तिवारी एवं प्रधानाचार्य आईटीआई सुनील कुमार मिश्रा द्वारा मेले में चयनित हुए युवक युवतियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।