वांकल माता मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सम्पन्न

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

वांकल माता मन्दिर परिसर में यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ महोत्सव का हुआ समापन

बाड़मेर में विजय मुहुर्त में विराजमान हुई मां वांकल

महोत्सव के तीसरे दिन लूणिया परिवार ने वांकल माता के शिखर पर स्वर्ण कलश के साथ चढाई ध्वजा

समितियां व संस्थाओं का हुआ अभिनन्दन, मां वांकल के जयकारों से गुंजी दुर्गा रेजीडेंसी कॉलोनी

लूणिया परिवार द्वारा संयोजक मुकेश बोहरा ‘‘अमन‘‘ को समाजसेवी की पदवी से किया अलंकृत

बाड़मेर । थार नगरी बाड़मेर की धरा पर बाड़मेर-अहमदाबाद रोड़ स्थित दुर्गा रेजिडेन्सी कॉलोनी में वगतावरमल राणामलजी लूणिया परिवार धोरीमन्ना-मुम्बई की ओर से नव निर्मित श्री वांकल माता मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा गुरूवार को विजय मुहुर्त में सम्पन्न हुई।

 महोत्सव के संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि त्रिदिवसीय वांकल माता मन्दिर के प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतिम दिन गुरूवार को प्रातः 06.00 बजे से मन्दिर में पण्डित रविदत शर्मा भीनमाल द्वारा माताजी के यज्ञ सहित विधि-विधान शुरू हुआ, जिसमें पण्डित रविदत शर्मा भीनमाल द्वारा मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ में मुख्य पीठिका में लाभार्थी वगतावरमल, मुकेशकुमार, रूआंश बेटापोता राणामल लूणिया परिवार मुम्बई ने हवन में आहुतियां दी।

मां वांकल की हुई प्राण प्रतिष्ठा-कार्यक्रम के लाभार्थी वगतावरमल लूणिया व मुकेश लूणिया ने बताया कि गुरूवार को प्रातः विजय मुहुर्त में प्राण प्रतिष्ठा के साथ वांकल माता गादी पर विधि-विधान के साथ विराजमान हुई। गुरूवार को कार्यक्रम की कड़ी में प्रातः 08.00 तत्व होम, शांति पोष्टिक हवन, प्रातः 09.30 बजे मूर्ति न्यास, अंजनशलाका इसके बाद पण्डित रविदत शर्मा भीनमाल द्वारा विजय मुहुर्त में मंत्रोच्चार के साथ प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ, इसके बाद दण्ड शिखर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ व इसके बाद महाआरती का आयोजन और यज्ञ में पूर्णाहुति का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ व प्रातः से लेकर शाम तक महाप्रसादी का आयोजन हुआ। 

प्रचार प्रसार सहसंयोजक राहुल लूणिया ने बताया कि दुर्गा रेजिडेंसी में बने नूतन श्री वांकल माता मन्दिर के तीन दिवसीय महोत्सव के समापन के दिन कई धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए। मां वांकल की प्रतिष्ठा के दिन हजारों की संख्या में जैन समाज के गणमान्य नागरिक, माताएं-बहिनें व युवा साथी सहित विभिन्न समितियों के संयोजक, सह-संयोजक व सदस्यगण व संस्थाएं उपस्थित रही।

अतिथियों, समितियां व संस्थाओं का हुआ अभिनन्दन-संयोजक मुकेश अमन ने बताया कि त्रिदिवसीय मां वांकल प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सेवा देने वाली कार्यक्रम की समितियां व सेवाएं देने वाली संस्थाओं का अभिनन्दन वगतावरमल राणामल लूणिया परिवार मुम्बई द्वारा तिलक, माला, साफा, मोमेन्टों व दुपटटा व पारितोषिक देकर अभिनन्दन किया गया। 

इस कार्यक्रम के तहत मन्दिर पत्थर कारोबारी आदिल भाई मकराना, मन्दिर कॉन्टेªक्टर मांगीलाल सुथार, केटर्स रमेश गोगड़ जसोल का प्रस्तति पत्र देकर स्वागत किया गया। स्वागत की कड़ी में सम्पूर्ण कार्यक्रम के संयोजक भूरचन्द बोहरा मारसा व मुकेश बोहरा अमन का प्रस्तति पत्र देकर अभिनन्दन किया व समाजसेवी की उपाधि से अलंकृत किया गया। 

कार्यक्रम के अन्त में अध्यक्ष वगतावरमल लूणिया द्वारा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सेवा देने वाले समस्त जैन समाज के बन्धुओं व बहार से पधारे मेहमानोे का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। सम्पूर्ण कार्यक्रम के लाभार्थी वगतावरमल, मुकेशकुमार, रूआंश बेटापोता राणामल लूणिया परिवार का लूणिया परिवार, दुर्गा रेजीडेन्सी परिवार, ससुराल पक्ष सेठिया परिवार चोहटन, समधी पक्ष छाजेड़ परिवार, वडेरा परिवार व कई संस्थाओं ने अभिनन्दन कर बधाईयां दी।