"द हंस फाउंडेशन" ने 20 गैर-सरकारी संगठनों के साथ आयोजित की "स्वास्थ्य मुद्दों" पर जिला स्तरीय बैठक

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

चित्रकूट । "द हंस फाउंडेशन" के द्वारा 20 फरवरी 2024 को जन शिक्षण संस्थान के कार्यालय में 20 गैर सरकारी संगठनों  के सदस्यों के बीच संगठनित हुई जिला स्तरीय बैठक जिसका उद्देश्य जिले में मौजूदा महत्वपूर्ण स्वास्थ्य समस्याओं पर चर्चा करना और इन्हें समाधान के लिए अनेक संस्थानों  के सदस्यों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना था। इस बैठक में जिला स्तर पर स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर विचार किया गया और संगठनित किया गया।

इस बैठक में जनपद चित्रकूट में कार्यरत 20 गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी हुई। ये संगठन स्वास्थ्य, जीविका, शिक्षा और क्षेत्र में अन्य प्रासंगिक मुद्दों के संबंध में कार्यरत हैं। यह बैठक स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण मुद्दों पर एकमति बनाने और इसे हल करने के लिए महत्वपूर्ण दायित्व साझा करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। आगे बढ़ते हुए, संगठनों ने अपने संघर्षों को समझते हुए इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में और अधिक गहराई से सहयोग करने का वादा किया है।

बैठक के दौरान अनिल सिंह डायरेक्टर जन शिक्षण संस्थान, डॉ0 प्रभाकर सिंह डायरेक्टर विकास पथ सेवा संसथान, रामेश्वर प्रसाद विश्वकर्मा परियोजना प्रबंधक द हंस फाउंडेशन, राधा परियोजना समवन्यक, संजय, हरिशंकर सिंग कृषि विश्वविद्यालय रैपुरा, अभिमन्यू सिंह सर्वोदय सेवा आश्रम, कमलाशंकर शुक्ला पानी संस्थान, अमित प्रजयत्न फाउन्डेशन, चंद्रिका शिव नाडर फाउंडेशन,शिवकुमार जन साहस इत्यादि 20 गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही ।