रोज़गार मेले में 158 बेरोज़गार अभ्यर्थियों को मिला रोज़गार

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

बहराइच । राजकीय आईटीआई, उ.प्र. कौशल विकास मिशन एवं जिला सेवायोजन कार्यालय, बहराइच के संयुक्त तत्वावधान मे पं. दीन दयाल उपाध्याय कौशल्य ग्रामीण योजनान्तर्गत वृहस्पतिवार को विकास खण्ड शिवपुर, मे विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कुल 12 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया और प्रतिभागी 250 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार करते हुए 158 से अधिक बेरोजगार अभ्यथिर्याे का चयन किया गया।

रोजगार मेले का उद्घाटन विधायक नानपारा रामनिवास वर्मा के प्रतिनिधि अमन वर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया। रोजगार मेले को सम्बोधित करते हुए श्री वर्मा ने अभ्यर्थियों का आहवान किया कि ऐसे अवसरों का भरपूर उठाकर अपने लिए रोज़गार के अधिक से अधिक अवसर पैदा करें। जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार द्वारा सेवायोजन पोर्टल पर स्किल वर्कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। जबकि प्रधानाचार्य आईटीआई श्रीमती स्मृति शर्मा ने आईटीआई व कौशल विकास मिशन अन्तर्गत प्रशिक्षित युवक-युवतियों का आहवान किया कि ऐसे आयोजनों का भरपूर लाभ उठायें।

रोज़गार मेेले का संचालन राजकीय आईटीआई बहराइच के अभय शर्मा ने किया। इस अवसर पर कौशल विकास मिशन के जिला प्रबन्धक रविशंकर पाठक व डीपीएम भानु प्रताप, पीयूष तिवारी, राहुल बाजपेई, अबुबकर, नदीम अहमद, अभय शर्मा, बृजेन्द्र मौर्या, पलटु राम, संदीप वर्मा, देवेन्द्र बाजपेई, उपेन्द्र कुमार, निरंजन लाल एवं सेवायोजन बहराइच अजमल उपस्थित रहें।