Ranji Trophy: बिहार के ओर से खेलने के लिए मैच में पहुंचे अजिंक्य रहाणे, इस कारण मुकाबले में हो सके शामिल, बांधे पटना की तारीफों के पुल

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

 नई दिल्ली। भारतीय टीम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान बिहार के ओर से खेलने के लिए पहुंचे। इस बीच अजिंक्य रहाणे चोट के कारण मुकाबले में शामिल नहीं हो सके। मुंबई के खिलाफ मैच में बिहार के बल्लेबाज शामिल नहीं हुए, जिसके बाद उन्होंने इसकी वजह का खुलासा किया। रहाणे ने कहा कि "मुझे खेलने का बहुत शौक है और इसलिए मैं पटना आया हूं। मैं खेलने से कभी पीछे नहीं हटता।"

प्रैक्टिस सेशन के दौरान मेरी गर्दन पर हल्की चोट लग गई थई, जिसके कारण मैं यह मैच नहीं खेल पा रहा हूं। ऐसे में मैं आने वाले रणजी ट्रॉफी के मैचों में जरूर शामिल होंगा, लेकिन अभी के लिए मैं यह मैच नहीं खेल रहा हूं।रहाणे ने कहा कि आमतौर पर रणजी ट्रॉफी के मैच देखने के लिए ज्यादा लोग नहीं आते हैं।

ऐसे में पटना में काफी लोग मैच को देखने के लिए मैदान पर पहुंचे हैं, जिससे पता चलता है कि बिहार में क्रिकेट के प्रति लोगों में कितना ज्यादा उत्साह है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने घरेलू टीम के साथ-साथ मुंबई की टीम को भी समर्थन किया। 

रहाणे ने आगे बताया कि उन्होंने बिहार में अलग-अलग स्वादिष्ट खाने की चीजों का भी स्वाद चखा। वह दोबारा बिहार में खेलना चाहेंगे। इंग्लैंड के Ind  vs Eng खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर बात करने पर रहाणे ने कोई जवाब नहीं दिया और कहा वह इस बारे में कोई बात नहीं केरंगे।