लुईस ब्रेल की जयंती पर नेत्रहीनों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

सहारनपुर। चंद्र विहार शुगर मिल रोड स्थित नेत्रहीन एवम् विकलांग कल्याण शिक्षण संस्थान द्वारा नेत्रहीनों की शिक्षण पद्धति के अविष्कारक डॉक्टर लुईस ब्रेल की जयंती पर नेत्रहीन बालकों के द्वारा विभिन्न प्रकार के गीत कविता रंगा रंग कार्यक्रम खेलकूद ब्रेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर लुइस ब्रेल के चित्र पर माल्यार्पण कर संस्थापक अध्यक्ष संजय शर्मा सुषमा शर्मा हिमांशु, मोहिनी कमल श्रीवास्तव,संदीप रावत ओरभारतीय मानवाधिकार जागृति संगठन के अध्यक्ष मुख्य अतिथि अशोक पुंडीर, कुलदीप सिंह पुण्डीर समाजसेवी,उपमा सिंह,हरप्रीत कौर ,मिनाक्षी,वी.एस.चौहान, विजयपाल रावत द्वारा पुष्प अर्पित कर किया गया। 

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक संजय शर्मा,सुषमा शर्मा,हिमांशु,अवनीश प्रमोद,अमन शिवमद्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया और बच्चों को मोमेंटो देकर भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संजय शर्मा ने। कहा की दृष्टि जैसी महत्वपूर्ण इंद्री से वंचित होने के बाद भी आज नेत्रहीनों ने हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है इसका श्रेयडा लुइस ब्रेलको जाता है। 

जिन्होंने नेत्रहीन समाज को ब्रेल लिपि की सौगात देकर उन को जीवन की नई दिशा दी है आज नेत्रहीनों ने बैंक से लेकर रेलवे,एसएससी आईआईटी तक मे चयनित होकर कार्य कर रहे है। कुलदीप सिंह पुण्डीर समाजसेवीने बताया ब्रेल लिपि के कारण इन नेत्रहीनविद्यार्थियों को भी शिक्षा पूर्ण करने का मौका मिला और आज यह अपने पैरों पर खड़े हैं। उन्होंने कहा कि नेत्रहीन की सेवा करना दुनिया का सबसे बड़ा पुण्य है। कार्यक्रम में सुषमा शर्मा डॉ0 अवनीश शर्मा प्रमोद,हिमांशु अंकुर ने अपने विचार रखे।

कार्यक्रम मे मुख्य रूप सेशौर्य पवन,शिवम,अनुज,अमन, मनीष,आशीष सैनी,नेत्रहीन बालको को पुरस्कार दिए गएअध्यापक शिवम राजीव ,सनी यादव संजय शेरवाल को उनकी सेवाओ के लिए पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम अंकुर वंदना खुशी रेशमा, कमलेश, पुष्कर आदि लोग मौजूद रहे।