मां संकटा देवी धाम में फरवरी माह में किया जायेगा विशाल सतचंडी महायज्ञ एवं आयोजित होगी पावन श्री राम कथा

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

ब्यूरो , सीतापुर। जनपद सीतापुर के महमूदाबाद नगर में स्थित मां संकटा देवी धाम समिति के अध्यक्ष रमेश वाजपेई ने प्रेस कांफ्रेंस कर मंदिर के विकास कार्यों व आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि मां संकटा देवी धाम में 3 फरवरी दिन  शनिवार से 12 फरवरी 2024 सोमवर तक धार्मिक आयोजन किया जाएगा । 6 नये बन रहे मन्दिरों में श्री बांके बिहारी जी, नवग्रह मंदिर, शनिदेव मंदिर, श्री खाटू श्याम जी बाबा मंदिर, पीतांबरा माई मंदिर, पंचमुखी हनुमान जी महाराज तथा लक्ष्मी नारायण जी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा एवं विराट संत सम्मेलन आयोजित होगा। समिति के अध्यक्ष रमेश वाजपेई विरल ने आगामी कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराते हुए सभी को आमंत्रित भी किया।

समिति के अध्यक्ष ने बताया कि 3 फरवरी दिन शनिवार को ध्वज स्थापना, 04 फरवरी रविवार को भव्य एवं विशाल कलश यात्रा, 11 फरवरी रविवार को नगर में देव मूर्तियों की शोभा यात्रा, साथ हीं 12 फरवरी सोमवार को मूर्ति स्थापना एवं भंडारा होगा जिसमें सुप्रसिद्ध श्री राम कथा वाचिका कथा व्यास देवी रिचा मिश्रा कथा करने आएंगी।

यज्ञाचार्य एवं विधानाचार्य पंडित अखिलेश चंद्र शास्त्री  व आचार्य सुरेन्द्र शास्त्री भी उपस्थित रहेंगे। श्री राम कथा का समय  दोपहर 2बजे से 5बजे तक का रहेगा। और वहीं मंदिर प्रांगण से सटे सरोवर में बने 160 फीट लंबे और 9 स्टेप घाट,विशाल सत्संग भवन , यज्ञ स्थल, धाम के ऑफिस, विशाल हाल, लगभग 40 फीट बाउंड्री वॉल, पार्किंग स्थल,पिंक बूथ, सुलभ कंपलेक्स, परिक्रमा मार्ग व प्रांगण के भीतर के संपर्क मार्ग का अनावरण भी इस अवसर पर किया जाएगा। विशाल भव्य कलश यात्रा के लिए मंदिर समिति के अध्यक्ष रमेश वाजपेई विरल ने सभी महिलाओं को आमंत्रित कर हिस्सा लेने का निवेदन किया।