विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित, सरकारी योजनाओं की जानकारी दी

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

सहारनपुर (बेहट)। विकास खण्ड मुजफ्फराबाद के गांव फतेहपुर पेलियो में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन कार्यक्रम के दौरान लोगो को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के बारे में जागरूक किया गया। विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने लोगो को अपने-अपने विभाग की जानकारियां दी गयी ओर स्टाल भी लगाए गये। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी केंद्रो पर पंजीकृत गर्भवती महिलाओ की गोद भराई की रस्म कराई तथा 6 माह के बच्चो को अन्न प्राशन भी कराई गयी इस दौरान ग्रामीणों में कार्यक्रम के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

विकास खण्ड मुजफ्फराबाद के गांव फतेहपुर पेलियो में आयोजित कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख योगेश पुंडीर ने पंच प्रण की शपथ दिलाई गयी ग्रामीणों को जानकारी देते हुए विस्तार पूर्वक बताया कि सरकार आपके द्वार आयी है सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं मे प्रधानमंत्री आयुष्मान भव योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजना, उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन आदि के बारे में लोगों को जागरुक करने का काम करे और योजनाओं का लाभ पात्रों को मिले इसका विशेष ध्यान रखें। 

उन्होंने कहा कि आगामी 2024 के लोकसभा के चुनाव मे भाजपा विकास के नाम पर चुनावी मैदान मे जाएगी और नरेन्द्र मोदी सरकार फिर से सत्ता मे आएगी। उन्होंने ये भी कहा कि भारत की तस्वीर तेजी से बदल रही है चारो तरफ विकास ही विकास हुआ है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की विश्व में अलग पहचान देने का काम किया है । कार्यक्रम का संचालन कर रहे ग्राम पंचायत सचिव विवेक जरावरे ने भी लोगो को शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।

 ग्राम प्रधान पति मोहम्मद अफजल ने सभी अतिथियो का स्वागत करते हुएसभी मेहमानों का गांव मे पहुंचने पर आभार प्रकट किया। स्कूली बच्चों ने कार्यक्रम मे संस्कृतिक प्रोग्राम भी किए। इस अवसर पर मुख्य रूप से सीडीपीओ संयोगिता यादव कीरत राना, पूर्व प्रधान कर्म सिंह, बी डी सी पवन सिंह पूर्व बी0 डी0 सी0 समय सिंह,पाल्ली डीलर, काका,सुरजीत सिंह ,नफीस,मुन्तजीर,संजय कुमार,सतपाल सिंह सहित अलग-अलग विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।