युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
कनक दुग्ध डेरी शिवरामपुर में चौकी शिवरामपुर की नाक के नीचे से चोरों ने किया हाथ साफ
चित्रकूट। आपको बता दें कि शिवरामपुर में हो ही रोड स्थित कनक दुग्ध डेरी में चौकी शिवरामपुर पुलिस के भाई को नजरअंदाज करते हुए चोरों ने किए हाथ साफ। जहां नए वर्ष के समय पुलिस अधीक्षक के सख्त आदेश के बावजूद पुलिसिया दावे की पोल खोलता यह कांड जाता रहा है कि कितनी चुस्त रहती है हमारे जिले की पुलिस जहां बड़े आसानी से चोरों ने दुग्ध डेरी में रखे हुए पनीर दूध नगदी बैटरी एवं अन्य कीमती सामान को साफ कर यह जताने का प्रयास किया है कि पुलिस का भय उन्हें ली मात्रा भी नहीं है ।
वह जब चाहे जहां चाहे चोरी डकैती को अंजाम दे सकते हैं अब इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस के नाक के नीचे से कैसे आराम से चोरों ने वारदात को अंजाम दिया शिवरामपुर में चौकी प्रभारी को इसकी भनक भी नहीं । आप कैसे हो पाएगा पुलिस अधीक्षक का सपना क्राइम मुक्त जिला कैसे हो पाएंगे पुलिसिया दावे सच यह तो आने वाला समय ही बताएगा क्या एक्शन लेंगे पुलिस अधीक्षक इस घटना से या कैसे शिवरामपुर चौकी नकेल कस पाएगी चोरों के ऊपर यह बहुत बड़ा प्रश्न है।