युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपु। एक सप्ताह पहले नगर निगम की बोर्ड बैठक में पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा द्वारा जलकल विभाग नगर निगम में निर्माण विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार के मुद्दे पर नगर निगम कर्मचारी में अधिकारों को घेरा था। जिस पर बैठक में नगर आयुक्त गजल भारद्वाज भड़क गई थी और अपने कर्मचारियों का पक्ष लेते हुवे सदन की गरिमा को लाघते हुवे सदन के सदस्य अभिषेक उर्फ़ टिंकू अरोड़ा को लेकर लीगल कैसे कराने की धमकी दे डाली जो कि सदन की गरिमा के खिलाफ है।
पार्षद अभिषेक उर्फ़ टिंकू अरोड़ा द्वारा पार्षदों के साथ मिलकर एक प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। पार्षद अभिषेक उर्फ़ टिंकू अरोड़ा द्वारा सदन मे जलकर विभाग के बाबुओ द्वारा तीन से चार ठेकेदार को ही टेंडर प्रक्रिया में शामिल होने की प्रक्रिया में डाल दी जाती है। अन्य ठेकेदार इसमें भागीदारी नहीं कर पाते जबकि शर्त यह है कि 40 शाॅट से कम टेंडर की किसी भी प्रकार की कोई अनुभव की आवश्यकता नहीं है, शासनादेश है नगर आयुक्त द्वारा फिर भी बार-बार उन्हें ठेकेदारो को पिछले 10 सालों से 32 लाख और 18 लाख में टेंडर की भागीदारी कर दी जाती है पहले ही जिस पर नगर आयुक्त गजल भारद्वाज भड़क गई और पार्षद अभिषेक उर्फ़ टिंकू अरोड़ा को सदन मे अधिकारियो के सामने लीगल कैसे करवाने की धमकी दे डाली।