मातृ सम्मेलन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देख भावविभोर हुए लोग

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

लालगंज प्रतापगढ़। नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में रविवार को मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पद्मजा मिश्रा, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी आरती द्विवेदी, प्रधानाचार्य शोभा श्रीवास्तव व माधुरी ओझा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गान प्रस्तुत किया। छात्रों ने पढ़ेंगे लिखेेंग बनेंगे नवाब, मेरे घर राम आए हैं, मीठे रस से भरो री राधा रानी, आया झूम के बसंत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों को मन मोहा। प्रियांशी का एकल नृत्य सावधान नारियां पर जमकर तालियां बजी।

 छात्राओं द्वारा बनाया गया पिरामिड देख लोग आश्चर्यचकित हो उठे। अतिथियों द्वारा मेधावियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संबोधित करते हुए विद्यालय की व्यवस्थापिका माधुरी ओझा ने यहां मौजूद माताओं ने कहा कि बच्चों को पठन पाठन समेत किसी प्रकार की समस्या आती है, तो विद्यालय में उसका तत्काल समाधान कराया जाएगा। शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य प्रदोष नारायण सिंह ने अतिथियों का स्वागत व प्रमोद कुमार पांडेय ने संचालन किया। इस मौके पर चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, केशवराम ओझा, उमेशपाल मिश्रा, बंसत मिश्र, हर्षद शुक्ल, मधुकर द्विवेदी आदि मौजूद रहे।