युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
आया था चला गया, आता जाता रहता, ऐसा जिसमें सबका खाता रहता है.....!
वर्ष 2023 पुराना कह लो, आया था अब चला गया, इसतरह हर वर्ष आता जाता रहता (एक साल) ऐसा जिसमें सबका खाता रहता है.....! डायरियां पिछली सम्हाल कर रखी जाती है व नई शुरुआत हो जाती है। जिसमें सबका खाता रहता है। सबका हिसाब, किताब, कार्यों की तफ़सील व अच्छी-बुरी बातों का अपने शौक, मुलाकातें, लेखन, साहित्य, इच्छाऐं व पसंदीदा नमूदगी का इजहारे बयां होता है।
साहित्य रचना लेखन वाले दिमाग दौड़ा रहे हैं, कल्पनाएं व कपोल कल्पनाऐं जाग्रत है। पिछले चार सालों में इतनी सारी रचनाएं सामने आयी और हजारों रचनाकार समय अनुकूल हाजिर हुए फिर इसमें सभी स्तर के लेखन वाले सक्रिय हुए, इतने कि पिछले दस वर्षों में भी इतने रचनाकार कहीं नजर नहीं आये थे। अगर ये उस समय थे तो नामालूम कहां थे।
ताज़ा चुनाव हुए और जीत की खुमारी अभी भी कायम है।
अभी सांस लेना है फिर आचार संहिता लगने की बारी है।
हमारे देश में सबसे ज्यादा सुख प्रजातंत्र होने का है, यह सुख नेताओं के पास और जनता के पास है, नेताओं के पास बोलने पर लगाम नहीं हैं या बोलकर माफी मांग सकते हैं। करने को कुछ भी कर सकते हैं, कुछ भी असंभव नहीं है। अभी जनता को थोड़ा सा आराम है। फिर आगे संसदीय सीटों के चुनाव के लिए लड़ना - खटना है। उसके बाद फिर नया तख्त नयी सरकार बनेगी वो देश के आगे के भविष्य की बुनियाद रखेगी फिर उस पर चलेगी।
हमको तो अपने बनाये हुए कैलेंडर तय करके उस अनुसार चलना है, अपने परिवार की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए बच्चों के रोजगार के लिए, रोटी-कपड़ा-मकान के लिए यही नियम हैं। वोट देने के बाद सरकार खुद चलेगी। आपसे पूछने कोई नहीं आएगा कि देश-राज्य कैसे चलाना है।
वर्ष 2023 आपके लिए अच्छा रहा होगा हालांकि इस दौरान कई ऐसे सपने होंगे, जो पूरे ना हो सके होंगे। कई हमारे प्रिय साथी, प्रियजन हमसे विदा हो गए। बीते साल के अच्छे-बुरे अनुभव हमें नयी प्रगति-समृद्धि को हासिल करने का नया पथ और भरपूर जोश भी दे जाएगा। हमारी शुभकामनाएं है कि आपकी जो भी इच्छाएं और अभिलाषाएं हैं, सब नये वर्ष में पूर्ण हो, वर्षों से संजोए सपने साकार हो।
खुशियां शरीर में रक्त संचालन के प्रवाह को बढ़ाती है याने तन-मन को ऊर्जावान बनाती और सैंकड़ों धमनियों को सक्रिय रखती हैं। हमें खुशियां बढ़-चढ़कर मनाना चाहिए जब ऐसा अवसर हमारे जीवन में आया है। समस्याएं कभी ख़त्म नहीं होगी, जब तक जान हैं तो जहान भी है और समस्याएं भी। नया वर्ष सबके लिए फलदायी हो, सुख-समृद्धि के हर आयाम हासिल हो। दिल से शुभकामनाओं सहित।
मदन वर्मा "माणिक "
इंदौर , मध्यप्रदेश