युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर। शारदा नगर निवासी शहजाद ने सहारनपुर के हरि मंदिर में हवन यज्ञ कर हिंदू धर्म अपनाया । सनातन धर्म की पवित्रता एवं नारी सम्मान को देखते हुए शहजाद (करण चौधरी) बन गए। हिंदू रीति रिवाज के साथ आवास विकास स्थित हरि मंदिर में शहजाद ने सनातन धर्म को अपनाया। शहजाद (करण चौधरी) पुत्र यूनुस का कहना था कि उसकी उम्र 31 वर्ष है। शहजाद के घर में उसकी माता एवं एक बहन रहती है। और वह एक दुकान पर कार्य करता है। शहजाद उर्फ करण का कहना था कि उसने अपनी मर्जी से ही सनातन धर्म अपनाया है।