कॉलेज में झंडा रोहण किया गया

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

बिलरियागंज / आजमगढ़ । स्थानीय थाना महराजगंज के ग्राम रग्घुपुर स्थित जगदीश नारायण महेंद्र पीजी कॉलेज के प्रबंधक बाबू राम पाण्डेय झंडा रोहण किया वहीं ग्राम प्रधान गीता पान्डेय, प्रतिनिधि रितेश पान्डेय, अमित पांडेय, सुनिल पान्डेय, आदि मौजूद रहे वहीं नुर पब्लिक स्कूल हेगाईपुर का झंडा रोहण डायरेक्टर अताऊर्हमान ने किया मौके पर उपस्थित बच्चे बच्चियों ने राष्ट्रीय गीत गाया व वन्दे मातरम् से उद्घोषित किया मौके पर उपस्थित मोहम्मद आदिल खां, प्रिन्स राय, राहुल कन्नौजिया,अनवारुल हक,ओबैदुर्हमान, नागेन्द्र त्रिपाठी,अनिशा, मारिया, फरहीन,कुलसुम,अध्यापक अध्यापिकाये मौजूद रही, वहीं बिलरियागंज के न्यु लोटस वैली इंटरनेशनल  कॉलेज बिलरियागंज के प्रबंधक संतोष चौरसिया के नेतृत्व में झंडा रोहण किया गया मौके पर डायरेक्टर संदीप चौरसिया मौजूद रहे, वहीं नगर पालिका परिषद बिलरियागंज के अध्यक्ष मीना पासवान व इओ प्रदीप कुमार शुक्ल, वरिष्ठ लिपिक रफिऊल्लाह आजमी के साथ तमाम लोगों की मौजुदगी में झंडा रोहण किया गया मौके पर तमाम सभासद मौजूद रहे। 

वहीं जमुना दर्शन इंटर कॉलेज में झंडा रोहण किया गया वहीं बिलरियागंज थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने भी थाना परिसर में झंडा रोहण किया मौके पर तमाम पुलिस कांस्टेबल व महिला कांस्टेबल के साथ होमगार्ड भी मौजूद रहे वहीं बिलरियागंज के भीमवर मार्ग पर स्थित अकबरपुर में श्रीमती लक्ष्मी देवी इंटर कालेज पर एक तरफ जहां बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया वहीं दूसरी तरफ कराटे के तेरह खिलाड़ियों को कालेज प्रबंधक जोगेश्वर मिला के नेतृत्व में मेडल देकर सम्मानित किया गया।