तालाब परिसर के समीप हो रहा एक स्कूल का निर्माण वैध है या अवैध कब होगी जांच

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

जिलाधिकारी को नहीं है जानकारी तो कैसे होगी जांच की कार्यवाही

यदि साबित हुआ निर्माण अवैध तभी चलेगा बाबा का बुलडोजर

एक स्कूल का कराया जा रहा है निर्माण जिसकी क्षेत्र में तरह-तरह की लोगो द्वारा की जा रही है चर्चाएं

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं बुलडोजर बाबा योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जनपदों में तैनात संबंधित अधिकारियों को अपना फरमान सुनते हुए कहा था कि जमीनों पर अवैध तरीके से कब्जा करने वाले भू माफियाओं की कमर तोड़ कर नेस्त नबूत कर दिया जाए और जमीनों पर बुलडोजर चलाकर भू माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से किए गए कब्जे से जमीनों को खाली कराया जाए।

 मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन जिला प्रशासन द्वारा बखूबी किया भी जा रहा है। मालूम रहे कि जनपद के एक बहुचर्चित भू माफिया द्वारा शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुरईन टोला मोहल्ला में जयपुरिया स्कूल के पीछे ग्राम समाज की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर एक स्कूल का निर्माण कराया जा रहा है जिस बात की जानकारी जिला अधिकारी को नहीं है और इस बात की चर्चा क्षेत्र में लगातार की जा रही है। 

हैरत की बात तो यह है कि क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है, चर्चा तो इस बात की भी है कि ग्राम समाज के अलावा तलाब की पुराई कर जमीन पर अवैध तरीके से स्कूल का निर्माण कराया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक इस बात की जानकारी संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को नहीं है। हालांकि जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारियों द्वारा उक्त मामले की जांच कर ली जाए तो निर्माण अवैध तरीके से किया जा रहा है या नहीं इस बात की पुष्टि भी हो जायेगी।

 यदि छेत्र में की जा रही चर्चा सही है तो राजस्व विभाग का भारी भरकम नुकसान भी हो सकता है। हैरत की बात तो यह है कि चर्चा के मुताबिक यदि जिला प्रशासन को इस बात की जानकारी नहीं है तो उक्त निर्माण कार्य में संबंधित विभाग के कर्मचारीयों का सहयोग भी प्राप्त हो सकता है जिसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को नहीं है।