युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
लालगंज, प्रतापगढ़। अयोध्या की रामनगरी में बाइस जनवरी को श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर रामभक्त घर घर पूजित अक्षत और श्रीराम विग्रह पत्र वितरण करने के महाभियान में सोमवार को भी उत्साह में डूबे दिखे। स्थानीय लालगंज नगर पंचायत में विभिन्न वार्डो तथा हाट बाजार में रविवार की सुबह से लेकर सोमवार को रामभक्त नगरवासियों को पूजित अक्षत सौपते दिखे।
श्रद्धालुओं के जयश्रीराम के जयकारे से नगर क्षेत्र का वातावरण राममय दिखा। महाभियान में आरएसएस के स्वयंसेवक पूर्व सभासद बृजेन्द्र पाण्डेय मंटू, पंकज सोनी, श्यामजी सोनी, पीयूष पाण्डेय, सुंदरलाल सोनी, राहुल धुरिया, कन्हैयालाल सोनी, पप्पू धुरिया, धरम सोनी, नवनीत सोनी, शिवम सोनी, जीवनलाल आदि रहे।