ब्यूरो , रेवती (बलिया) । एस डी एम बांसडीह राजेश गुप्ता की मौजूदगी तथा नगर पंचायत रेवती के अधीशाशी अधिकारी रामबचन यादव के नेतृत्व में पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान टीम के बाजार में प्रवेश करते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। बहुत से दुकानदार अपना बैन्च,चौकी पहले ही हटा लिए थे। जो नहीं हटा पाएं थे। फटाफट अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिए।
नगर पंचायत की जेसीबी मशीन से नाला नाली पर हुए अतिक्रमण को साफ किया गया। इस दौरान नगर पंचायत कर्मियों द्वारा केरी बैग की जगह पोलीथीन का प्रयोग करने वाले से छोटे बड़े दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई। नगर पंचायत द्वारा एक दिन पूर्व लाउडस्पीकर से अतिक्रमण हटाने का एलाउंस कराया गया था। इस दौरान एस आई प्रभाकर शुक्ला, लेखपाल नृपेन्द्र मौर्या,वरिष्ठ लिपिक राधेश्याम वर्मा, वशीम अकरम, संदीप केशरी, शेषनाथ साहनी, धर्मेंद्र रावव, रौशन,छठठू , राजकुमार चौहान आदि मौजूद रहे।