श्री राम जन्मभूमि मन्दिर की प्राणप्रतिष्ठा के लेकर बालाजी घाट समिति द्वारा बैठक आयोजित

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

सहारनपुर। बालाजी घाट समिति द्वारा आयोजित बैठक मे आगामी 22 जनवरी को आयोजित होने वाले श्री राम जन्मभूमि मन्दिर की प्राणप्रतिष्ठा के साथ ही यहाँ भी नवनिर्मित श्री राम मन्दिर का उद्घाटन व प्राणप्रतिष्ठा के संकल्प को दोहराया गयां।

बाबा लाल दास जी का बाड़ा क्षेत्र में स्थित श्री बालाजी घाट पर बालाजी घाट समिति द्वारा एक मीटिंग की गई जिसमें आगामी 22 जनवरी को आयोजित होने वाले श्री राम जन्मभूमि मन्दिर की प्राणप्रतिष्ठा के साथ ही यहाँ भी नवनिर्मित श्री राम मन्दिर का उद्घाटन व प्राणप्रतिष्ठा के संकल्प को दोहराया गया। 

जिसमें 21 जनवरी 2024 को क्षेत्र में श्री राम मन्दिर शोभा यात्रा व 22 जनवरी को मन्दिर की प्राणप्रतिष्ठा के कार्यक्रम को हर्ष उल्लास के साथ मनाने के साथ साथ 22 जनवरी को ही सांयकाल में श्री बालाजी घाट से लेकर बाबा लाल दास जी का बाड़ा व घाट सहित फुलवारी आश्रम व धोबीघाट तक सवा लाख दिये जलाकर भव्य दीपोत्सव की तैयारी के लिए कार्य योजना पर विचार विमर्श किया गया। 

बालाजी घाट समिति के अध्यक्ष अनिल तुली  ने कहा कि पौराणिक स्थान श्री बालाजी घाट पर श्री राम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही हमारा प्रयास है कि बाला जी घाट को एक नये स्वरूप में विकसित किया जायेगा व यहाँ से निरंतर सभी क्षेत्रवासियों को धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती रहे ऐसी व्यवस्था यहाँ पर नित्य भजन कीर्तन व भण्डारो के माध्यम से बनाई जायेगी।

इस दोरान हरीश भटेजा,नमन शर्मा,पीयूष भटेजा (अमेरीका,)शक्ति सैनी,अंकित त्यागी (अमेरीका),मोहित तोमर,आलोक बाबा,विशाल तोमर,सुदिप सोलंकी (दिल्ली),विशाल पंडित,गोल्डी अरोरा,मयंक अरोरा,शक्ति राणा,शानू शर्मा, मानू शर्मा मौजूद रहें।