युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
टीवी पर कई सारे फेयरनेस क्रीम का एड आते हैं, जिससे कई सारी महिलाएं को गलतफहमी होती है कि नेचुरल स्किन कलर बदल सकता है और खूबसूरती का पैमाना सिर्फ गोरा रंग ही है, पर आपको बता दें कि ऐसा कुछ भी नहीं है।
खूबसूरती में बहुत बड़ा रोल इंसान के नैन नक्श का होता है और इसके अलावा स्किन क्वालिटी का भी। इसलिए स्किन के टेक्सचर को बदलने की जगह इसे निखारना और बेहतर करने की कोशिश करें। जब आपकी नेचुरल स्किन टोन में ग्लो आएगा तो सब बस देखते रह जाएंगे। आइए आपको बताते हैं दीपिका पादुकोण जैसी ग्लोइंग स्किन पाने के टिप्स...
बेसन और दूध का फेसपैक
स्किन टोन अगर सांवली है तो दिन में कम से कम एक बार बेसन और दूध का घोल बना कर चेहरे और गर्दन पर लगा लें। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप बेसन और मलाई का इस्तेमाल कर सकती हैं।
नेचुरल स्किन टोनर
हफ्ते में 3 बार नेचुरल स्किन टोनर का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप कच्चे दूध में थोड़ा शहद मिलाकर टोनर तैयार कर सकती हैं और इसे रुई के जरिए गर्दन से लेकर चेहरे तक लगा सकती हैं। इससे आपके चेहरे को नमी मिलेगा और असमय झुर्रियों से भी छुटकारा मिला जाएगा।
संतरे के छिलके भी आएंगे काम
संतरे के छिलके चेहरे के रंग को साफ करते हैं। आप इन्हें सुखाकर पाउडर बना लें। इसके बाद पैक की तरह इसका इस्तेमाल करें। इसका पैक बनाने के लिए छिलकों के पाउडर में थोड़ी मुल्तानी मिट्टी और बेसन मिलाएं और चेहरे पर 15 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।
गुलाब जल से त्वचा बनेगी खिली- खिली
गुलाब के फूलों को पीसकर इसमें 2 या 3 बूंदें ग्लिसरीन की डालें। इसमें थोड़ा दूध मिक्स करें और फेस पैक तैयार कर लें। इस पैक को गर्दन से लेकर चेहरे तक लगाएं। करीब 15 मिनट तक इसे लगा रहने दें। फिर अपना चेहरा धो लें।