बाबा नर्वदेश्वरनाथ धाम के सौन्दर्यीकरण की पहल पर एमएलसी उमेश द्विवेदी के प्रति जताया गया आभार

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

लालगंज, प्रतापगढ़। सगरा सुंदरपुर बाजार स्थित प्राचीन पौराणिक शिवालय बाबा नर्वदेश्वरनाथ धाम के सौन्दर्यीकरण के लिए शासन से धनराशि अवमुक्त कराने की जानकारी पर सोमवार को स्थानीय लोगों एवं व्यापारियों में खुशी देखी गयी। 

विधान परिषद सदस्य एवं दैवीय आपदा प्रबन्धन जांच समिति के चेयरमैन उमेश द्विवेदी की पहल पर बाबा धाम पर्यटन से जुड़ी विकास योजनाएं जल्द ही शुरू हो सकेंगी। इस उपलब्धि पर स्थानीय लोगों ने एमएलसी उमेश द्विवेदी तथा भाजपा नेता डॉ. राकेश सिंह के साथ मंदिर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष शिवशंकर शुक्ल के प्रयासों की बैठक के जरिए सराहना की है। 

व्यापार मण्डल के अध्यक्ष जाकिर अली की अगुवाई में व्यापारियों के प्रतिनिधि मण्डल ने प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. राकेश सिंह से मिलकर इस प्रयास के लिए आभार जताया। वहीं सगरा सुंदरपुर में हुई बैठक में रत्नाकर त्रिपाठी, गुड्डू पाण्डेय, वचनराम पाण्डेय, संकठा प्रसाद गिरि, शिवकुमार तिवारी, प्रेमशंकर पाण्डेय, अजीत सोनी, रामनयन वर्मा आदि ने भी बाजार के पौराणिक शिवालय के सौन्दर्यीकरण को लेकर प्रसन्नता जतायी है।