आम जनता का शोषण न किए जाने की मांग किया।

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

आजमगढ़। नगर पालिका परिषद आजमगढ़ के बोर्ड के बैठक के दौरान जनहित मुद्दों को लेकर कई सभासद मुखर हो गए और आमजनता का शोषण न किए जाने की मांग किया। कटरा वार्ड की सभासद शालिनी श्रीवास्तव ने कड़ा विरोध करते हुए बताया कि नगर पालिका परिषद् आजमगढ़ में पालिका द्वारा सुविधाओं में इजाफा नहीं किया जा रहा है वही लगातार करों की बढ़ोत्तरी कर जनता को उत्पीड़न किया जा रहा हैं। 

जिसे हम सभासद बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि नपा क्षेत्र में विविध लाईसेन्स शुल्क उपविधि 2023 व विविधकर नामान्तरण शुल्क उपविधि 2023 एवं स्वकर निर्धारण उपविधि 2023 में आवासीय भवनों पर स्वकर निर्धारण हेतु प्रस्तावित मासिक किराया एवं गजट दर अधिक होने के विचार को रोकते हुए अगले बोर्ड की बैठक में रखने का प्रस्ताव रखा। 

जिसको लेकर जिला योजना समिति सदस्य व सभासद मोहम्मद अफजल, संतोष चौहान, श्रीमती रेखा यादव, महताब कुरैशी, चन्द्रशेखर चौधरी, उषा देवी, मिथुन निषाद, विजयचंद यादव, शैलेन्द्र गौतम, कौशिल्या देवी, सुषमा सेठ, विरेन्द्र यादव, सुरेश कुमार शर्मा, अंजली सोनकर ने तीनों बिदुंओ को अगली बैठक तक रोकने का समर्थन किया।

सभासद मोहम्मद अफजल ने कहाकि बोर्ड की बैठक एकतरफा फैसले का हम सभी सभासद पुरजोर विरोध करेंगें। मांग पूरा न होने पर शासन तक इसकी शिकायत हम सभासदगण करेंगे। अफजल ने कहाकि हम जनता के बीच से आए हुए है हमें जनता के सुख-दुख के बारे में बखूबी मालूम है, वहीं पालिकाध्यक्ष केवल  कर वसूल कर जनता को शोषण करना चाहते है जिसे हम सभासद कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

 इस दौरान बताया कि वार्ड में किसी भी प्रकार का कोई निर्माण या कार्य हो रहा है तो सभासद की स्वीकृति जरूर ली जाए उक्त सभासदों की मांग को बैठक में पारित किया गया है अगर इसे अमल में नहीं लाया गया तो हम चुप नहीं बैठेंगे।